Hindi NewsBihar NewsAra NewsAyushman Health Cards for Seniors in Jagdishpur and Bihiya by December 10

वरिष्ठ नागरिकों का बन रहा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड

जगदीशपुर/बिहिया। जगदीश्पुर और बिहिया प्रखंड क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 24 Nov 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता जगदीशपुर और बिहिया प्रखंड क्षेत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का और राशन कार्ड में अंकित लोगों का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड 10 दिसंबर तक प्रखंड के विभिन्न पंचायत सरकार भवनों पर आयोजित विशेष शिविरों में बनाया जा रहा है। जगदीशपुर बीडीओ सह डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह और बिहिया बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी व्यक्तियों का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इस कार्ड के माध्यम से चिह्नित अस्पताल में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। इसके तहत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने के उपरांत ही उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना के लाभ से आच्छादित करने का लक्ष्य है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सरकार भवन पर कर्मियों की ओर से कार्ड बनाया जा रहा है। कोई परेशानी हो तो सूचना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें