Hindi NewsBihar NewsAra NewsAttempt to carry mobile and sim in ara jail

आरा जेल : टूटे हाथ के प्लास्टर में छिपा मोबाइल ले जाने का खुलासा

-आरा जेल में मोबाइल ले जाने की कोशिश में एफआईआर

हिन्दुस्तान टीम आराSat, 7 April 2018 06:46 PM
share Share
Follow Us on

जेल में मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान ले जाने के लिए बंदियों द्वारा नयी-नयी तिकड़म अपनायी जा रही है। इसके तहत शनिवार को एक बंदी अपने टूटे हाथ के प्लास्टर में मोबाइल छिपाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। हालांकि जेल प्रशासन की सक्रियता व सख्ती के कारण बंदी की चालाकी पकड़ी गयी और वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया। जेल गेट पर तलाशी के दौरान बंदी के प्लास्टर के अंदर से एक मोबाइल, दो सिम व 11 सौ रुपये बरामद कर लिये गये। इस मामले में बंदी राजा बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि शनिवार को राजा बाबू नाम का नया बंदी जेल पहंुचा। उसका एक हाथ टूटा था और उस पर प्लास्टर चढ़ाया गया था। जेल भेजने से पहले उसकी तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में संदेह के आधार पर गेट वार्डेन विनय कुमार व अमरेंद्र कुमार द्वारा प्लास्टर की तलाशी ली गयी, तो मोबाइल, सिम व पैसे मिले। उसके बाद नगर थाने में बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। मालूम हो कि जेल में बंदियों के मोबाइल से बात करने व गांजा पीने की तस्वीर वायरल होने के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गयी है। जेल के गेट पर आने-जाने वाले बंदियों की सघन तलाशी ली जा रही है। वार्ड में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें