Hindi NewsBihar NewsAra NewsArrest of Notorious Criminal in Bhojpur Police Success in Capturing Bounty Offender

हत्या के प्रयास और आर्म्स सहित तीन कांडों में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

-करनामेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर मरचइया दियारे से मंगलवार की रात अपराधी धरायाज ज ज जज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 15 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

-करनामेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर मरचइया दियारे से मंगलवार की रात अपराधी धराया -गिरफ्तार अपराधी पूर्व से पांच मामलों में आरोपित, सितंबर से चल रहा था फरार -इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता, जनवरी में अब तक सात धराये आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कारनामेपुर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी के मामले में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह करनामेपुर थाना क्षेत्र के इश्वरपुरा गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह है। उसे मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के माधोपुर मरचइया दियारे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसपी राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि हरि सिंह उर्फ बाघा सिंह के खिलाफ करनामेपुर थाने में आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी और हत्या के प्रयास सहित पांच प्राथमिकी दर्ज है। वह पिछले साल सितंबर माह में दर्ज शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट और अक्टूबर माह में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ पूर्व से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही थी। मंगलवार की रात उसे माधोपुर मरचइया दियारे में उसे देखे जाने की सूचना मिली। इस आधार पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। बता दें कि भोजपुर पुलिस को हाल के दिनों में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में लगातार सफलता मिल रही है। जनवरी महीने में अब तक पुलिस की ओर से एक लाख से लेकर 25 हजार रुपये तक के साथ इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार की रात नवादा थाने की पुलिस की ओर से हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी कृष्ण यादव और चरपोखरी थाने की पुलिस की ओर से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले नगर पुलिस की ओर से एक लाख के इनामी बेलाल मियां, चांदी थाने की पुलिस द्वारा एक लाख के इनामी कल्लू राय के अलावा 50 हजार के इनामी विक्की कुमार और मुन्ना बिंद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें