गुस्से में डांसर ने काट ली कलाई, अफरातफरी
बिहिया। निज संवाददाता सज ज ज जसजज ज जसज ज जसजज ज जसज ज ज जसजज ज सजज ज ज ज ज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 8 May 2021 10:51 PM
बिहिया। निज संवाददाता
नगर के पावर हाउस के समीप नाच पार्टी में रहने वाली एक डांसर ने गुस्से में अपनी कलाई काट ली। इसे लेकर नाच मंडली में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कोलकाता की डांसर मधु कुमारी ने किसी बात को ले गुस्से में आकर अपनी ही कलाई काट ली। कलाई की नस कट गई। आनन-फानन में डांसर का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। उक्त डांसर मखदुमपुर निवासी बजरंगी यादव के यहां रहकर कार्यक्रम करती है। वर्तमान में पावर हाउस के समीप रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।