Hindi Newsबिहार न्यूज़आराAnganwadi Workers Protest Against Supervisor for Alleged Harassment and Extortion

सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका के विरुद्ध दिया धरना

फोटो 5 : बड़हरा प्रखंड में मंगलवार को धरना देतीं सेविकाएं।ज त तसत त ततसत त त त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 19 Nov 2024 07:43 PM
share Share

बड़हरा, संवाद सूत्र। पुराना प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर पर मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका के विरुद्ध धरना दिया। इस दौरान करीब 45 सेविकाओं के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र सीडीपीओ को सौंपा गया। शिकायत पत्र में सेविका समूह का आरोप है कि पर्यवेक्षिका अनामिका सिंह केंद्र की सेविकाओं को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती है और टैंग किये गये सेंटर से रुपये की मांग करती हैं। सीडीपीओ प्रीति कौशल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है, दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। ------------------------- सीओ ने कराई सरकारी जमीन की नापी शाहपुर। शाहपुर नगर पंचायत की वार्ड संख्या छह और दो में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के बाद उक्त जमीन की नापी कराई गई। सीओ शम्मा परवीन ने उक्त जमीन की नापी होने की पुष्टि की। विदित हो कि उक्त जमीन पर किये गये अतिक्रमण को प्रशासन की ओर से सोमवार को हटाया गया था। उक्त जमीन की नापी कराने के लिए सीओ को आवेदन दिया गया था। उसी आवेदन के आलोक में सीओ ने उक्त जमीन की नापी कराई। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें