Hindi Newsबिहार न्यूज़आराAlu Businessman Fired Upon in Novada One Arrested Manhunt for Accomplices

लूट की नीयत से बदमाशों ने की थी कारोबारी पर फायरिंग, लोगों की दिलेरी से धराया

आलू कारोबारी पर फायरिंग कांड फायरिंग के बाद फरार दो बदमाशों में एक की पहचान, गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी -गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई कांडों में में जा चुका है जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 21 Nov 2024 07:25 PM
share Share

आलू कारोबारी पर फायरिंग कांड -फायरिंग के बाद फरार दो बदमाशों में एक की पहचान, गिरफ्तारी को लेकर चल रही छापेमारी -गिरफ्तार अपराधी पूर्व में कई कांडों में में जा चुका है जेल, कुछ मामलों में थी तलाश -नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड में आलू कारोबारी पर बुधवार शाम बदमाशों ने की थी फायरिंग हि. फॉलोअप आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड में बदमाशों की ओर से लूटपाट की नीयत से आलू कारोबारी पर फायरिंग की गयी थी। हालांकि स्थानीय लोगों और आलू कारोबारी के बेटों की दिलेरी से एक बदमाश को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान भोजपुर के ही गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी मनीष परमार उर्फ छोटू हुई है। फायरिंग के बाद फरार उसके दो साथियों में एक की पहचान कर ली गयी है। तीसरे की पहचान और दोनों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार मनीष परमार उर्फ छोटू पूर्व में भी कई कांडों में जेल जा चुका है। कुछ मामलों में उसकी तलाश भी थी। एएसपी परिचय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम मिल रोड में रंगदारी और लूटपाट के लिए तीन अपराधियों की ओर से आलू-प्याज कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता की दुकान पर फायरिंग की गयी थी। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे बदमाश लूटपाट की अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। घटनास्थल से एक मिस्ड फायर गोली, दो खोखा और एक पिलेट भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी मनीष परमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है। उसके खिलाफ पूर्व से गीधा और कोईलवर थानों में आर्म्स एक्ट सहित पांच मामले दर्ज हैं। इनमें कुछ मामलों में वह जेल भी जा चुका है। कुछ कांडों में फरार भी चल रहा था। उसकी निशानदेही पर फायरिंग में शामिल दूसरे अपराधी की पहचान कर ली गयी है। तीसरे की पहचान करते हुए दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। फायरिंग के दौरान काउंटर के नीचे छिपकर कारोबारी ने बचाई थी जान फायरिंग को लेकर कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें कारोबारी की ओर से कहा गया है कि वह रोज की तरह बुधवार की शाम अपने बेटों के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी तीन अपराधी पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे। उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, जो बदमाशों की ओर से फायरिंग की जाने लगी। बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की गयी। तब उन्होंने दुकान के छोटे से काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। उसी दौरान उन्होंने शोर मचाना भी शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग पहुंच गये और भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें