लॉकडाउन में भी हादसों का कहर, 13 दिन में 30 की गयी जान
-मंगलवार और बुधवार को विभिन्न हादसों में डेढ़ दर्जन लोगों ने जान गंवाई जसज ज जसज ज जसज जसजज...
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
भोजपुर वासियों पर कोरोना काल व लॉकडाउन के बीच हादसों का भी कहर भी टूट रहा है। कोरोना से इतर विभिन्न हादसों में भी लोगों की खूब मौत हो रही है। महज तीन दिनों में जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। मई माह के 13 दिनों में अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें सबसे अधिक मौत सड़क हादसों में हुई है। ट्रेन की चपेट में आने से भी आठ लोगों की मौत हो चुकी है। ठनका, डूबने और करंट लगने सहित अन्य हादसों में भी जान जा रही है। वैसे तो जिले में अक्सर सड़कों पर मौत का तांडव होता रहा है, लेकिन शादी-विवाह के मौसम तेज रफ्तार का कहर कुछ ज्यादा ही टूटता है। मई माह में सड़क हादसों में जान गंवाने अधिकतर लोग शादी या तिलक समारोह में जाने वाले थे। सबसे बड़ा हादसा तो आयर थाना क्षेत्र के ख्याली टोला गांव के एक परिवार के साथ हुआ। मंगलवार को तिलक में जा रहे एक ही घर के तीन लोगों की मौत हो गयी। इनमें बाप-बेटे और भाई शामिल थे। सभी बहन के तिलक में जा रहे थे। उस हादसे में उनके घर के एक रिश्तेदार की भी जान चली गयी। वहीं इसके अलावा नतिनी के तिलक में जा रहे नाना और साले की बारात से लौट रहे जीजा सहित अन्य रिश्तेदारों की भी जान जा चुकी है। इधर, ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग जगहों पर शादी के दिन ही दो बेटियों के पिता की भी मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना काल के बीच हादसों में खूब मौतें हुई थीं। ठनका गिरने से भी डेढ़ दर्जन लोगों की जान जा चुकी थी।
ममेरे भाई की शादी में गये युवक की गोली मार कर दी गयी थी हत्या
जिले में हत्या की घटनाओं में कमी आयी है। लेकिन, मई माह में अब तक चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इसमें शादी समारोह में भी एक युवक की गोली मार हत्या की गयी जा चुकी है। बता दें कि दो मई की रात शहर की बाजार समिति के पास बारात में ममेरे भाई की शादी में आये एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बारात में महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे कैमरा मैन का विरोध किया था। उसी तरह चार मई की रात बिहिया के मिश्रौली गांव में छज्जा तोड़ने के विवाद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी दी। 11 मई को बेटे से झगड़े में उसके पिता को घर से बुलाने के बाद गोली मार हत्या कर दी गयी थी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में हुई थी। उसी दिन तियर के देवराढ़ गांव में पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक शख्स ने अपने सात साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।