होमगार्ड बहाली : छठे दिन दौड़ में 415 अभ्यर्थी सफल
-शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हुए 955 अभ्यर्थी, आरा के न्यू पुलिस लाइन परिसर में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में पहुंचे होमगार्ड अभ्यर्थी।

-शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हुए 955 अभ्यर्थी आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में गुरुवार को होमगार्ड बहाली के छठे दिन न्यू पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 1400 में से 955 पुरुष अभ्यर्थी भाग लिए। इस दौरान दौड़ में 415 अभ्यर्थियों को सफलता मिली, जबकि मेडिकल से पहले की जांच में 396 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। वहीं पांचवें दिन 949 अभ्यर्थी भाग लिए। इसमें से अंतिम रूप से 326 सफल हुए। इसकी जानकारी जिला समादेष्टा सह चयन समिति सचिव सुबाश सिंह की ओर से दी गई। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे।
अधिकारियों की ओर से बहाली का निरीक्षण किया गया। विभागीय रोस्टर के अनुसार पुरुष अभ्यर्थी प्रति दिन 1400 की संख्या में भाग लेंगे। जिले में 511 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए 38678 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। इसमें पुरुष 33906 और महिला समेत थर्ड जेंडर 4772 हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 25 दिनों तक चलेगी। वहीं महिला समेत थर्ड जेंडर की चार दिनों तक चलेगी। सुबह पांच बजे से शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर 42 दंडाधिकारियों समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।