पैक्स चुनाव : उदवंतनगर, सहार और तरारी में नामांकन शुरू
-उदवंतनगर में पैक्स के लिए 57 प्रत्याशियों ने नमांकन पर्चा दाखिल किया ज ज जसल ल ल लसललल ल ल
-उदवंतनगर में पैक्स के लिए 57 प्रत्याशियों ने नमांकन पर्चा दाखिल किया उदवंतनगर/सहार/तरारी, हि.टी.। भोजपुर में पांचवें व अंतिम चरण के पैक्स चुनाव के लिए उदवंतनगर, सहार और तरारी प्रखंडों में मंगलवार से नामांकन शुरू हुआ। पूरे दिन प्रखंड परिसर प्रत्याशियों व समर्थकों से भरा रहा। रुक-रुक कर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा लगाये गये जिंदाबाद के नारे सुनाई देते रहे। उदवंतनगर में नामांकन के पहले दिन कुल 57 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। कसाप पंचायत के मुखिया सह निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने नामजदगी का पर्चा भरा। अन्य मुख्य प्रत्याशियों में एकौना पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष करूण कुमार सिंह, बकरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, कारीसाथ मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ मियां सिंह, एड़ौरा पैक्स से अजित कुमार सिंह उर्फ माला सिंह, बामपाली से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामनिवास यादव व उदवंतनगर से चिंटू कुमार सिंह थे। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के लिए 43 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए एक भी महिला उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जुलूस व गाजे-बाजे को प्रखंड गेट के समीप ही रोक दिया गया। सहार में अध्यक्ष के लिए 12 ने पर्चे भरे सहार मुख्यालय पर नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए अंधारी से चार, कोलो डिहरी से तीन, गुलजारपुर व चौरी से दो-दो और एकवारी पंचायत से एक प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज किया। वहीं सदस्य पद के लिए सबसे अधिक चौरी पंचायत में 13, एकवारी व अंधारी में 11-11 व पेरहाप पंचायत में 10लोगों सहित कुल 42 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। एआरओ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार गौरव को नियुक्त किया गया है। प्रत्याशियों के लिए हेल्प डेस्क काउंटर भी बनाए गए हैं। तरारी में अध्यक्ष के लिए पति-पत्नी समेत 26 नामांकन तरारी प्रखंड के 17 पैक्स समितियों के चुनाव को ले पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पति-पत्नी समेत 26 व विभिन्न कोटि के सदस्यों के लिए 80 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन की पर्ची दाखिल की। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 22 पुरुष व चार महिला, सामान्य कोटि के सदस्य पद के लिए 26 पुरुष व 14 महिला, पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दस पुरुष व तीन महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आठ पुरुष व छह महिला और दलित महादलित वर्ग के सदस्य कोटे में सात पुरुष व छह महिला अभ्यर्थियों ने निर्वाचन काउंटर पर नामांकन पर्चा भरा। नामांकन करने वालों में सेदहां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ भोली सिंह व पत्नी रुबी सिंह ने नामांकन किया। मोआप खुर्द पैक्स अध्यक्ष पद के लिए श्यामजी सिंह ,डुमरिया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निरंजन कुमार सिंह, बसौरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अनिल सिंह, सिकरहटा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अवधेश लाल,भकुरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र पांडेय मुख्य हैं। रूबी सिंह के अलावा उपरोक्त सभी लगातार तीन बार जीत हासिल करने के उपरांत चौथी बार भी अपना भाग्य अजमाने को नामांकन किया। नये अभ्यर्थियों में इमादपुर पैक्स अध्यक्ष पद से पूर्व प्रमुख व वर्तमान समिति सदस्य मीरा देवी के पति नीरज सिंह उर्फ छोटे सिंह, सेदहां पैक्स से पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र चौधरी ने भी नामांकन दाखिल कर चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। वहीं मोआप खुर्द निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्यामजी सिंह व सेदहां के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के संग सैकड़ों समर्थकों की भीड़ गाजे-बाजे व घोड़े के साथ नारेबाजी करती हुई काफी उत्साहित दिखी। ----------------------------- अगिआंव में अंतिम दिन 328 ने किए नामांकन अगिआंव। प्रखंड की 15 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन में 19 नवंबर के अंतिम दिन कुल 328 लोगों ने नामांकन कराया। उम्मीदवारों के साथ आये समर्थकों के प्रखंड परिसर सहित बाजार में भी भीड़भाड़ रहने से अफरातफरी का माहौल रहा। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए 10 महिला सहित कुल 50 लोगों ने नामांकन किया, जबकि 278 लोगों ने कार्यसमिति सदस्य सहित कुल 328 लोगों ने नामांकन किया । पैक्स अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द करने को आवेदन बड़हरा। प्रखंड के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह अध्यक्ष पद प्रत्याशी पिंटू प्रसाद ने इस वर्ष के पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकित दो प्रयाशियों का नामांकन रद्द करने को लेकर डीडीसी को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में अध्यक्ष ने कहा है कि इन दोनों पर कोऑपरेटिव बैंक का लगभग 57 लाख रुपया का ऋण बकाया है। नियम के तहत बिना एनओसी प्राप्त किए चुनाव लड़ने का प्रावधान नहीं है। प्रखंड चुनाव पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि इस तरह का आवेदन प्राप्त हुआ है। सरकारी नियमों का पालन किया जाएगा। ----------------- संदेश : अहपुरा पंचायत में अध्यक्ष व सदस्य निर्विरोध संदेश। प्रखंड में मंगलवार को कुछ अभ्यर्थियों की ओर से अपना नामांकन वापसी लिए जाने के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। अहपुरा में अध्यक्ष और सदस्य पद का नामांकन निर्विरोध हुआ है। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड की 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी हो गयी है। नामांकन के बाद मंगलवार को अभ्यर्थियों द्वारा अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए नाम वापसी ली गई। इसके बाद अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया। अध्यक्ष पद से सात तो सदस्य पद से छह अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। अध्यक्ष पद से पंडुरा में एक, कोरी में दो, रामाषाढ़ में एक, डीहरा में एक, जमुआंव में दो समेत कुल सात और सदस्य पद से संदेश से एक, अखगांव से दो व जमुआंव से एक कुल छह सदस्य अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया। वहीं खंडोल, बागा और चिल्होस में एक भी अभ्यर्थी नाम वापस नहीं लिया है। ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।