बालू के अवैध खनन में 35 ट्रक व सात ट्रैक्टर जब्त
-बड़हरा, कोईलवर व संदेश थाना क्षेत्रों के घाटों पर की गई छापेमारी ज जाज ज जसजज ज जसजज ज जसजज ज जसजज...
कोईलवर/बड़हरा। एक संवाददाता
बालू के अवैध धंधे को रोकने के राज्य सरकार के प्रयास अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। इसका कारण राज्य सरकार के आदेश को पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ाई से लागू नहीं कर पाना है। नतीजतन अवैध धंधे को रोक पाना मुश्किल हो गया है। हाल में प्रधान सचिव के आदेश पर जिला प्रशासन की सख्ती के बीच एक बार फिर बालू का अवैध कारोबार रोकने की कोशिश की जा रही है। बालू के अवैध खनन व परिचालन को रोके जाने को लेकर खनन विभाग ने बड़हरा, कोईलवर, चांदी, संदेश व अजीमाबाद इलाके में सघन छापेमारी की। इस दौरान खनन निरीक्षक रंजीत कुमार के साथ स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी रही। खनन निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग परिचालन मामले में बड़हरा थाना क्षेत्र में सात ट्रक, कोईलवर थाना क्षेत्र में सात ट्रैक्टर,चांदी थाना क्षेत्र में छह ट्रक, संदेश थाना क्षेत्र में 17 ट्रक व अजीमाबाद में पांच ट्रक पकड़े गए हैं। बड़हरा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान आरा- छपरा फोरलेन पर फूहां व बबुरा गांव के समीप से सात ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने सभी जब्त ट्रकों की सूचना खनन विभाग भोजपुर को दे दी। थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि जब्त ट्रकों के पास से अरवल जिले का चालान मिला है। विदित हो कि बालू के बढ़ते अवैध धंधे से सरकारी राजस्व में आई भारी कमी से परेशान बालू कंपनी ने प्रशासनिक सहयोग न मिलने का हवाला देते अपने सभी घाट सरेंडर कर दिये थे। बावजूद इसके अवैध खनन व परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस आलोक में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने स्थानीय थानाध्यक्ष व सीओ को हर हाल में अवैध खनन व परिचालन रोके जाने के सख्त आदेश निर्गत किये गये हैं। बावजूद इसके बालू के अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा और ओवरलोडिंग बालू का परिचालन निरंतर जारी है।
बालू लदे ट्रकों से 20 लाख का जुर्माना
अगिआंव। जिला प्रशासन की ओर से संचालित अजीमाबाद थाने के किरकिरी चेकपोस्ट पर पिछले 24 घंटे में 20 बालू लदे ओवरलोडड ट्रकों को स्थानीय थाना पुलिस ने जब्त कर जुर्माना को लेकर परिवहन व खनन विभाग को सूचित किया। इसके बाद परिवहन विभाग ने सोमवार की शाम 20 ओवरलोड ट्रकों पर लगभग 20 लाख रुपये का जुर्माना किया। हालांकि कर्मचारी के नहीं पहुंचने के कारण खनन विभाग की ओर से फाइन की प्रक्रिया नहीं की गई ।
सैप जवान पर प्रथमिकी, धरपकड़ में जुटी पुलिस
अगिआंव। वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले में भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के आदेश पर अजीमाबाद थाने में पदस्थापित सैप जवान के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें सैप जवान राकेश कुमार श्रीवास्तव को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपित सैप जवान की धरपकड़ में जुट गयी है। बताते चलें कि कुछ रोज पूर्व अजीमाबाद थाना स्थित स्टेट हाइवे 81 पर ट्रक चालक से सैप जवान द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद वीडियो की सत्यता जांच के लिए एसपी ने एक टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी थी। जांच में वायरल वीडियो सही पाये जाने के बाद एसपी की ओर से संबंधित थाने के थानेदार को उक्त सैप जवान के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया गया। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।