सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में 26 छात्र चयनित
ज ज जयजज ज ज जयजजज ज जयजज ज जजजज ज तसज ज ज जसजज ज
पीरो, संवाद सूत्र। सिमुलतला की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में आवासीय बाल उत्कर्ष प्रतियोगिता निकेतन के 26 छात्र चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रबंध निदेशक अंकित तिवारी की देखरेख में शुरू कर दी गयी है। निदेशक के अनुसार तरूण गुप्ता, अंकित कुमार, उत्सव राज, अभिषेक कुमार, तरूण राज, तेजस्वी राज, उत्पल कुमार, तेजनारायण राज, उज्जवल कुमार, उत्सव कुमार, अमन कुमार, विश्वजीत कुमार, तेजनारायण कुमार, विशाल कुमार तिवारी, रूपमाला कुमारी, ऋषभ कुमार, आदित्य कुमार, विश्वास पाण्डेय, अर्णव राज, विश्वास रंजन, विशाल कुमार, उत्तम राज, रूपाली कुमारी, सुप्रिया राज, श्रेया राज और रूपलक्ष्मी कुमारी को पहले प्रयास में सफलता मिली है। चयनित छात्रों को प्रबंध निदेशक की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।