ओवरलोडिंग मामले में 25 वाहन जब्त
कोईलवर। एक संवाददाता ास स स ाा ा ा ा हा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ाा ा कर
कोईलवर। एक संवाददाता
बालू के अवैध खनन व परिचालन को रोके जाने को लेकर खनन विभाग ने कोईलवर, चांदी, संदेश व अजीमाबाद इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी रही। खनन निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग परिचालन मामले में कोईलवर थाना क्षेत्र में नौ ट्रक, चांदी थाना क्षेत्र में एक ट्रक व एक ट्रैक्टर, संदेश थाना क्षेत्र में पांच ट्रक,अजीमाबाद में नौ ट्रक पकड़े गए हैं। गौरतलब रहे कि बालू के अवैध धंधे से परेशान प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता देख कंपनी ने खनन व परिचालन से एकाएक हाथ खींच लिया था और सभी घाट सरेंडर कर दिए थे। बावजूद इसके अवैध खनन व परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस आलोक में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को हर हाल में अवैध खनन व परिचालन रोके जाने के सख्त आदेश निर्गत किए गए थे। बावजूद इसके बालू के अवैध धंधे रुकने का नाम नही ले रहा और ओवरलोडिंग बालू का परिचालन निरंतर जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।