Hindi NewsBihar NewsAra News2025 Wedding Season High Demand for Dates and Preparations Amidst 75 Auspicious Dates

इंतजार की घड़ियां खत्म, आज से बजेंगे बैंड-बाजे और गूंजेगी शहनाई

-इस वर्ष सबसे ज्यादा मई में 16 दिन लग्न तो दिसंबर में तीन दिनज ज जसज ज ज जजसज जज जजसजज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 15 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

-इस वर्ष सबसे ज्यादा मई में 16 दिन लग्न तो दिसंबर में तीन दिन -16 जनवरी से बजने लगेगी शहनाई, जनवरी में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त आरा/बिहिया। हिन्दुस्तान टीम मकर संक्रांति के साथ ही मंगलवार को खरमास समाप्त हो गया। बुधवार से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। इस बार लग्न के भी मुहूर्त अधिक हैं। जनवरी से मार्च तक काफी लग्न है। अप्रैल, मई और जून में भी लग्न है। खरमास समाप्ति के बाद जिनके घर शादी है, वे तैयारियों में जुट गये हैं। लग्न का मौसम शुरू होगा, तो शादी करने वालों के इंतजार की घड़ियां भी खत्म होंगी। बैंड-बाजे बजेंगे और शहनाइयां गूजेंगी। इसे लेकर शादी वाले घरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे शादी समारोह से जुड़े अन्य व्यवसाय के लोग भी खुश नजर आ रहे हैं। सामियाना, बैंड, बाजे, फूल और दूध का कारोबार करने वाले लोगों की भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। इस लग्न के लिए सजी कपड़ा दुकानदारों को शादी-विवाह के कारण कपड़े बिकने की उम्मीद है। बाजार में साड़ियों का पर्याप्त स्टॉक है। कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि इस बार शादी-विवाह का मौसम अधिक है, इसलिए स्टॉक मंगाया गया है। सभी दुकानों में पर्याप्त साड़ियां व लहंगा उपलब्ध हैं। जिसकी शादी नजदीक है, उन्होंने कपड़ा लेना भी शुरू कर दिया है। बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री बनारसी साड़ी 3000 से 40000, लहंगा 2500 से 40000, फैंसी साड़ी 3000 से 25000, शेरवानी 5000 से25000 रुपये वाली कीमत की हो रही है। इस साल शादी-विवाह के 75 लग्न, बाजार में बढ़ी रौनक विगत कई वर्षों के बाद इस साल खूब लग्न है। इस कारण बाजार में अभी से चहल-पहल बढ़ गयी है। वर्ष 2025 में 75 दिन शहनाई बजेगी। जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे। पंडित कृष्ण चौबे ने बताया कि वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई माह में हैं। इस माह में 16 दिन विवाह के लिए हैं। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माह में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे, जबकि नवंबर में 13 और दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। लोगों में शुभ मुहूर्त को लेकर उत्साह है। लोग बाजारों की तैयारियों में लगे हैं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ रही है। विवाह के शुभ मुहूर्त के दिन पंडित कृष्ण चौबे ने बताया कि जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30 जनवरी, फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी, मार्च में 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च, अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल, मई में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 व 28 मई, जून में 2, 4, 5, 7 और 8 जून, नवंबर में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर व दिसंबर में 4, 5 और 6 दिसंबर को शहनाई बजेगी। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक भी रहेगा खरमास आचार्य ने बताया कि फिलहाल सूर्यदेव धनु राशि में हैं। इस वजह से 14 जनवरी को मकर संक्राति तक खरमास रहेगा। वहीं सूर्यदेव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। दिसंबर के अंत में फिर 15 दिन मलमास के रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपनयन के लिए 3 फरवरी, 7 फरवरी, 2 मार्च 9 मार्च 10 मार्च, अप्रैल 7 व 8, मई में 2, 7, 8 व 29 को व जून में 5 व छह को शुभ मुहूर्त हैं। शहर के होटल और उत्सव हॉल बुक शहर में स्थिति यह है कि शादी के लग्न पर सभी होटल, उत्सव हॉल और लॉन बुक हो चुके हैं। लॉन व होटल संचालकों ने अपने संस्थानों को सजाना-संवारना शुरू कर दिया है। लॉन में घासों की कटाई कराने के साथ टेंटों को सजाने व नये बर्तनों की व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके साथ ही कुछ लॉनों को आकर्षक लाइट से भी सजाया जा रहा है। बाजार में ज्वेलरी के लिए लोग ऑर्डर देने पहुंचने लगे हैं। इसके साथ विवाह भवनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें