ओवरलोडिंग में 17 ट्रक जब्त

जजज ज जयजज ज ज जयजज ज जयज ज जयज ज जजयज जजयज ज जयजज जजयज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 May 2021 10:51 PM
share Share

कोईलवर। एक संवाददाता

आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में बालू के अवैध धंघे के बारे में खबर छपने के बाद इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में धरपकड़ कर रहा है। बालू के अवैध परिचालन को रोके जाने को लेकर खनन विभाग ने शनिवार के बड़हरा, कोईलवर, संदेश व अजीमाबाद थाना इलाकों में छापेमारी की। कोईलवर थाने के एस आई गोपाल सिंह ने बबुरा बैरियर पर दो ट्रकों को पकड़ा । खनन निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग परिचालन के मामले में कोईलवर में छह, बड़हरा में चार,संदेश में पांच व अजीमाबाद में दो ट्रको को जब्त किए गए हैं। इधर चांदी थाने में पकड़े गए कई ट्रक चालकों ने भारी रकम जुर्माना अदा करने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रकों को रोके जाने की शिकायत की। कई ट्रक चालकों ने अंडरलोड के बावजूद पुलिसिया धौंस जमा दो दिनों तक रोके जाने के साथ साथ वाहन क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की, जिसके बाद उनकी परेशानी दूर हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें