जनसुराज की किरण समेत पांच ने नामांकन पर्चा भरा
-अंतिम दिन तक कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, संवीक्षा 28 कोज ज जजसज ज ज ज ज
-अंतिम दिन तक कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, संवीक्षा 28 को पीरो, संवाद सूत्र। तरारी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जनुसराज की किरण सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर कुमार, निर्दलीय चंद्रकांता देवी, निर्दलीय राजू यादव और निर्दलीय अजीत राय शामिल हैं। अंतिम दिन तक कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकिन किया है। नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते शुक्रवार को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के कक्ष में गहमागहमी रही। निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सहायक निर्वाची पदाधिकारी लखेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार गौतम और विधिक सहायक रणवीर कुमार ने नामांकन पत्रों की जांच की। जांच के बाद नामांकन पत्र प्राप्त होने की पावती रसीद अभ्यर्थियों को दे दी गयी। जनसुराज की उम्मीदवार किरण सिंह सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो से जुलूस की शक्ल में समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं और नामांकन पत्र दाखिल किया। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है। जंगल व अफसर राज से तंग आ चुकी है जनता : प्रशांत किशोर पीरो। पीरो हाई स्कूल मैदान में आयोजित नामांकन सभा मेंजन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अब लालू प्रसाद के जंगल राज और नीतीश कुमार के अफसर राज से तंग आ चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार माफिया राज को खत्म करने के लिए जाति से ऊपर उठकर अपना वोट तरारी की बेटी और महिला सशक्तीकरण की नेत्री किरण सिंह को दें। आपका भाई व आपका बेटा प्रशांत किशोर किसी दबंग से नहीं डरता। आपका भाई आपको माफिया राज से बाहर निकालेगा। इसलिए आपको भी भाकपा माले के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से माले को वोट देने की जरूरत नहीं है। अब तक आप कहते थे कि आपके पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अब आपके पास जनसुराज पार्टी का विकल्प है। इसलिए बिना किसी से डरे इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें। ------------ प्रेक्षक ने नामांकन प्रक्रिया और बूथों का लिया जायजा पीरो, संवाद सूत्र तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे उपचुनाव में प्रेक्षक मनुआमथिंग ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अभ्यर्थियों की नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इसके बाद सीधे पुष्पा हाईस्कूल, रसौली मध्य विद्यालय, दुसाधी बाधार प्राइमरी स्कूल और शहीद भवन में बनाये गये बूथों का जायजा लिया। बूथों का जायजा लेने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ केके सिंह से चुनाव की चल रही तैयारी की भी विधिवत जानकारी ली। बूथों के भ्रमण के दौरान बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार मौजूद थे। प्रेक्षक मनुआमथिंग मणिपुर सेवा में आईएएस कैडर हैं और उन्हें चुनाव आयोग की ओर से तरारी विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराये जाने की कमान सौंपी गयी है। -----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।