पैक्स चुनाव : उदवंतनगर, सहार और तरारी में नामांकन को उमड़ी भीड़
-उदवंतनगर में नामांकन के दूसरे दिन कुल 121 प्रत्याशियों ने भरे नामजदगी के पर्चे ज ज जजसज ज ज
-उदवंतनगर में नामांकन के दूसरे दिन कुल 121 प्रत्याशियों ने भरे नामजदगी के पर्चे उदवंतनगर/सहार/तरारी, हि.टी.। भोजपुर में पैक्स चुनाव के पांचवें चरण के तहत नामांकन के दूसरे दिन उदवंतनगर, सहार और तरारी प्रखंडों में नामांकन को भीड़ उमड़ पड़ी। उदवंतनगर में 121 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। एड़ौरा के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष परमानंद सिंह ने नामजदगी के पर्चे भरे। पूर्व उप प्रमुख सह वर्तमान बीडीसी कमलेश सिंह ढोल-नगाड़े के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन करने वाले मुख्य प्रत्याशियों में उदवंतनगर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष राजू कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, एड़ौरा पैक्स से अजीत कुमार सिंह उर्फ माला सिंह, कसाप से पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्लोक विक्रम सिंह, एकौना से मणिराज सिंह, कुसुम्हा से सुरेंद्र सिंह शामिल थे। सरथुआ से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ऊर्फ पिंटू ने बड़ी संख्या मे समर्थको संग पहुंच नमांकन पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को कुल 121 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चा भरे, जिनमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के लिए 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सहार में 17 ने अध्यक्ष पद पर किया नामांकन सहार। प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस दौरान कौलोडिहरी में अध्यक्ष पद के लिए रंजीत सिंह, संतोष ओझा, अमरूहां में नीतीश कुमार सिंह, बेबी शर्मा, पूनम देवी, संजय कुमार सिंह, चौरी में सत्येंद्र कुमार शर्मा, मुन्नी देवी, अंधारी में टुन्ना कुमार सिंह, रीमा कुमारी, रविरंजन, पेरहाप पंचायत में अविनाश कुमार, गुलजारपुर में अजीत कुमार पासवान, जयप्रकाश राम, बरूही में गुप्तेश्वर राय, रासबिहारी राय और अमरेश कुमार राय ने नामांकन दर्ज किया। बीसीओ सुनील कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 17 व सदस्य पद के लिए 34 सहित कुल 51 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। एआरओ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार गौरव को नियुक्त किया गया है। तरारी में अध्यक्ष पद के 28 पर्चे दाखिल तरारी। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 28 और सदस्य के लिए 95 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किये। बीसीओ सह प्रखंड उप निर्वाची पदाधिकारी विपुल कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 24 पुरुष व 4 महिला, सामान्य कोटे के सदस्य में 32 पुरुष व 23 महिला, ओबीसी कोटे में 7 पुरुष व 6 महिला, ईबीसी कोटे में 11 पुरुष व 6 महिला, एससीएसटी कोटे में सदस्यता के लिए सात पुरुष व तीन महिला अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन किया गया। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में बिहटा के दयानिधि सिंह, पनवारी के हरेंद्र सिंह, तरारी के प्रमोद सिंह, सारा के रामजी सिंह मुख्य थे। बीएओ सह प्रखंड उप निर्वाची पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने यह जानकारी दी। ----------- प्रबंधकारिणी सदस्य पद का नामांकन पत्र रद्द शाहपुर। प्रखंड के सहजौली पैक्स के प्रबंधकारिणी सदस्य पद के एक सदस्य का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द किया गया है। सहजौली पैक्स के प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाली रेखा देवी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने रद्द कर दिया। विदित हो कि रेखा देवी अनूसूचित जाति से आती हैं। फिलहाल प्रबंधकारिणी सदस्य पद हेतु 204 प्रत्याशी मैदान में हैं। शेष नामांकन पत्र सही पाये गये। ---------------------------------------------------------------- पीरो : 23 पैक्सों में वोटरों को गोलबंद करने की कवायद पीरो, संवाद सूत्र नामांकन खत्म होने के साथ ही 23 पैक्सों वाले पीरो में अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों ने वोटरों को गोलबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार गौतम के समक्ष अध्यक्ष पद के 107 और सदस्य पद के 424 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आरक्षण रोस्टर के अनुसार सदस्य पद के लिये अनुसूचित जाति के 37 पुरूष व 18 महिला, पिछड़ा वर्ग के 26 पुरुष व 17 महिला, अति पिछड़ा वर्ग के 34 पुरूष व 22 महिला के अलावा सामान्य वर्ग के 100 पुरुष और 63 महिला की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। सबसे अधिक धामाचौकड़ी अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के बीच है। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष तार से अरविंद सिंह, एयार से कमलेश कुमार सिंह, छवरही से राजेश सिंह, रजेयां से भरत सिंह, जितौरा से अरूण सिंह, बरांव से शिवजी सिंह, कातर से अर्जुन सिंह, खननी कला से आलोक राय, अगिआंव बाजार से सुनील सिंह, बचरी से भोला राय, भड़सर से विनय यादव, तिलाठ से सियाराम राय, अमई से यशवंत सिंह, नारायणपुर से चितरंजन सिंह उर्फ चिंता सिंह, सुखरौली से गुड्डू सिंह, लहठान से रमेश सिंह, कोथुआं से अशोक उपाध्याय, अमेहता से मुन्नीनाथ तिवारी, जमुआंव से संजय पाण्डेय, अकरूआं से चुन्नू सिंह, नायक टोला से सत्येन्द्र सिंह मैदान में हैं। तरारी के डुमरियां से निरंजन सिंह, बसौरी से अनिल सिंह, सिकरहटा से अवधेश लाल उर्फ पप्पू लाल, बिहटा से दयानिधि सिंह, मोआपकलां से अजीत उपाध्याय और चरपोखरी के नगरी से बबन पाण्डेय मैदान में है। कोथुआं पैक्स से प्रमोद उपाध्याय, सुखरौली से कुमारी वर्षा ताल ठोंक रही हैं। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।