दीक्षांत समारोह में भारतीय परिधान में नजर आयेंगे विद्यार्थी
-विवि में समारोह के लिए बनी 12 कमेटियों को रिपोर्ट देने का जारी हुआ पत्रज ज जाज ज जजसज
-विवि में समारोह के लिए बनी 12 कमेटियों को रिपोर्ट देने का जारी हुआ पत्र आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अगले माह दो दिसंबर को प्रस्तावित छठे दीक्षांत समारोह को ले परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि समारोह को ले गठित कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। बताया कि गठित कमेटी ने तैयारी तेज कर दी है। विवि ने अलग-अलग 12 कमेटियों का गठन किया है। इधर, छठे दीक्षांत समारोह में भी छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में नजर आने वाली हैं। छात्राएं जहां सलवार-कमीज और साड़ी पहनी हुई नजर आएंगी, वहीं छात्र धोती-कुर्ता और पायजामा-कुर्ता में नजर आएंगे। मालूम हो कि दीक्षांत समारोह से गाउन और हैट हटा दिया गया। दीक्षांत समारोह में सिर्फ भारतीय परिधान धोती-कुर्ता और साड़ी को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सभी लोगों को अंगवस्त्रम लेना होगा और मालवीय पगड़ी पहननी होगी। दीक्षांत समारोह के अंगवस्त्र पर विवि का लोगो रहेगा। अंगवस्त्र और टोपी विवि की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी। बाकी अन्य ड्रेस विद्यार्थी अपना बनवायेंगे। इस बार जैकेट भी रहेगा। कुलाधिपति से लेकर अधिकारी और विद्यार्थियों का जैकेट अलग-अलग होगा। वस्त्र की खरीदारी को भी कमेटी बनी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।