Hindi Newsबिहार न्यूज़Anm students protest in nalanda girls lock school and go to meet dm

‘..तो फिर ऐसी पढ़ाई से क्या फायदा’, गुस्से में क्यों हैं छात्राएं; ANM स्कूल में ताला जड़ DM के पास पहुंच गईं

न छात्राओं का आरोप है कि 2 साल बीतने जा रहा है मगर एक महीने के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में इनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब तक स्टाइपेंड की राशि भी नहीं दी गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 2 Sep 2024 02:19 PM
share Share

बिहारशरीफ एएनएम स्कूल में सोमवार को छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। छात्राओं ने स्कूल की गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। दरअसल इन छात्राओं का आरोप है कि 2 साल बीतने जा रहा है मगर एक महीने के लिए भी इमरजेंसी या प्रसव कक्ष में इनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें अब तक स्टाइपेंड की राशि भी नहीं दी गई है। कई ऐसी छात्राएं हैं जिन्हें इंजेक्शन तक लगाने नहीं आता है।

छात्राओं का कहना है कि इस बात की शिकायत प्राचार्य से करने पर उन्हें डांट-फटकार कर कमरे में जाने के लिए बोला जाता है। छात्राओं का कहना था कि तो फिर ऐसी पढ़ाई करने से क्या फायदा? जब सही तरीके से प्रैक्टिकल ही नहीं करवाया जाता है। 

स्कूल में प्रदर्शन के बाद भी जब काफी देर तक जब स्वास्थ्य विभाग का कोई भी पदाधिकारी छात्रों से बात करने नहीं पहुंचा तो छात्राएं जिलाधिकारी आवास पर पहुंच गईं। यहां आई छात्राएं इस मामले में कार्रवाई की मांग करने लगीं। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गोपनीय प्रभारी ने छात्राओं से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्राएं वापस हॉस्टल लौटीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें