Hindi Newsबिहार न्यूज़Amrit Lal Meena becomes the new Chief Secretary of Bihar 1989 batch IAS officer

बिहार के नए मुख्य सचिव बने अमृत लाल मीणा, ब्रजेश मेहरोत्रा की ली जगह, 1989 बैच के IAS अधिकारी

1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा बिहार के नये मुख्य सचिव बनाए गए है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 31 Aug 2024 03:30 PM
share Share

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमृत लाल मीणा (1989 बैच) बिहार के नये मुख्य सचिव बनाए गए है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी। मुख्य सचिव बनने के बाद अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग में जाकर मुलाकात की। इस दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी मौजूद रहें।

इस मौके पर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार के कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उनका लक्ष्य होगा कि अंतिम पंक्ति के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। साथ ही सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करने और विकास कार्यों की गति तेज करने पर भी गंभीरता से पहल होगी।

आपको बता दें अमृत लाल राजस्थान के करौली जिले के डाबरा के रहने वाले हैं। जो मीणा समाज के दूसरे आईएएस अफसर है जो ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बने है। जो 1989 बैच के आईएएस हैं। मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे विभागों में प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी निभाई है। अमृत लाल मीणा अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे।

अमृतलाल मीणा केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे। जिन्हें केंद्र सरकार ने इस पद से मुक्त कर दिया। इसके बाद उन्हें वापस बिहार कैडर भेज दिया गया। अमृतला के पास 35 साल का प्रशासनिक अनुभव है। पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल 31 अगस्त यानी आज खत्म हो गया है। जिसके बाद अमृत लाल को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख