अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सहरसा से मुंबई का किराया जानें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सहरसा से मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सहरसा से खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, आरा, बक्सर होते हुए मु्ंबई पहुंचेगी।

बिहार के सहरसा से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया, रूट और टाइम टेबल से जुड़ी जानकारी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 24 अप्रैल को इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह बिहार की दूसरी और देश की तीसरा अमृत भारत ट्रेन होगी। इससे पहले दरभंगा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चल रही है।
उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत ट्रेन सहरसा से 24 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। इसका मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचने का समय अगले दिन (25 अप्रैल) रात साढ़े 11 बजे है। यह उद्घाटन वाले दिन चलने वाली अमृत भारत का ही टाइम टेबल है। अभी नियमित संचालन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत साप्ताहिक चलाई जाएगी। नियमित रूप से इसे सहरसा से सुबह 5 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर में करीब 3 बजे मुंबई पहुंचेगी। दोनों शहरों के बीच अमृत भारत ट्रेन में 34 घंटे लगेंगे। जो इस रूट पर चल रहीं ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा कम है।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव-
अमृत भारत ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, ठाणे स्टेशन पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी।
सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन का किराया
आईआरसीटीसी ने उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमे सहरसा से मुंबई के बीच स्लीपर कोच का किराया 1045 रुपये रखा गया है। वहीं समस्तीपुर से 1000, मुजफ्फरपुर से 985, पाटलिपुत्र (पटना) से 945, आरा से 930 रुपये मुंबई तक का किराया है।
स्लीपर और जनरल कोच ही होंगे
सहरसा और मुंबई के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। इनमें जनरल और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं। इसमें एसी कोच नहीं हैं। इस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों को कम खर्च में आरामदायक और बेहतरीन सफर की सुविधा मिलेगी।