Hindi Newsबिहार न्यूज़act of Kaliyugi son of Bihar killed mother when refused to give money arrested

बिहार में कलियुगी बेटे की करतूत, पैसे देने मना किया तो मां को काट दिया; गिरफ्तार

आरोपित पुत्र राजीव कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह बीए तक पढ़ा लिखा है और कलाकार भी है। जानकारी मिली है कि राजीव पहले भी वृद्ध मां के साथ रुपए की मांग को लेकर मारपीट करता रहता था। इस वजह से उसकी मां घर से भागी-भागी फिरती थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बांका में एक कलियुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी। सनकी पुत्र ने धारदार हथियार से मां के शरीर कौ जगह जगह काट दिया। मौत के बाद गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। आरोपी पहले भी मां के साथ मारपीट करता था जिससे मां घर छोड़कर भागी रहती थी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

यह घटना बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव की है जहं रविवार की देर शाम पुत्र ने पैसे के लिए अपनी वृद्ध मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसारगांव के गोविंद भट्ट के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार ने अपनी 65 वर्षीय मां गीता देवी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि गोविंद प्रसाद सिंह के दो बेटे हैं। बड़ा वाला बेटा दिल्ली में रहता है। घटना के बाद खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने खून से सने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपित पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि आरोपित पुत्र से थाना में पूछताछ की जा रही है। घटना से ग्रामीण हतप्रभ है। मृतका के पति गोविंद सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:पेट में बंधे बच्चे के साथ महिला की लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या?

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पुत्र राजीव कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह बीए तक पढ़ा लिखा है और कलाकार भी है। जानकारी मिली है कि राजीव पहले भी वृद्ध मां के साथ रुपए की मांग को लेकर मारपीट करता रहता था। इस वजह से उसकी मां घर से भागी-भागी फिरती थी। रविवार की शाम भी मां से रुपए की डिमांड की। पैसे देने से मना करने पर उसने मां को पुआल काटने वाले धारदार हथियार से दर्जनों बार प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें