Hindi Newsबिहार न्यूज़Accident or murder Mutilated body of a policeman found in Chapra he was posted in Bahadurganj police station

हादसा या हत्या? छपरा में पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप, बहादुरगंज थाने में थी तैनाती

छपरा रेलवे स्टेशन के पास पुलिसकर्मी का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया है। किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाने में प्रदीप की तैनाती थी। हालांकि की मौत का वजह का पता नहीं लग सका है। हालांकि परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बहादुरगंज (किशनगंज)Tue, 24 Dec 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर के अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार का शव मंगलवार को छपरा रेलवे स्टेशन के पास क्षत -विक्षत अवस्था में मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार विगत 22 दिसंबर को छुट्टी लेकर छपरा घर के लिए निकले थे। मंगलवार को अंगरक्षक सिपाही प्रदीप का क्षत-विक्षत शव छपरा रेलवे स्टेशन के पास बरामद होने से पुलिस महकमा स्तब्ध हो गया है।

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हादसे में प्रदीप की जान गई या फिर साजिश के तहत हत्या की गई है। प्रदीप की मौत की खबर से परिवार सदमे में डूब गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।क्योंकि जिस हालत में पुलिसकर्मी का शव मिला है, वो कई सवाल खड़े रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं मृत अंगरक्षक सिपाही प्रदीप कुमार के सम्मान में किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत सिपाही प्रदीप को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें