Hindi Newsबिहार न्यूज़A young man shot killed by a friend in Patna Bihar shopkeeper dragged him and left on road

शर्मनाक! कपड़ा खरीदते युवक को दोस्त ने मारी गोली, घसीटकर सड़क पर छोड़ा, भीड़ देखती रही; मौत

गुरुवार की शाम भट्ठी पर इलाके में तीन दोस्त एक दुकान पर कपड़ा खरीदने आए थे। इसी क्रम में युवकों की बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। तभी उसी में से एक युवक ने कमर से रिवाल्वर निकाली और कृष्ण कुमार को सिर में सटाकर गोली मार दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 Oct 2024 06:01 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में आपसी विवाद में दोस्त ने ही युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की शाम सिमली मुरारपुर, भट्ठी पर इलाके में घटी।पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। युवक की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया है। युवक को एक दुकान के अंदर गोली मारी गयी। खून से लथपथ घायल कृष्ण कुमार को दुकानदार ने घसीट कर सड़क रख दिया। गोली मारने के बाद उसके दोस्त फरार हो गए। भीड़ में लोग यह सब देखते रहे पर किसी ने उसकी मदद नहीं की। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम भट्ठी पर इलाके में तीन दोस्त एक दुकान पर कपड़ा खरीदने आए थे। इसी क्रम में युवकों की बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। तभी उसी में से एक युवक ने कमर से रिवाल्वर निकाली और कृष्ण कुमार को सिर में सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों दोस्त फरार हो गए। जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक आरोपी दोस्तों के फरार होने के बाद दुकानदार उसे घसीटते हुए बाहर निकाला और सड़क पर छोड़ दिया। इस दौरान भीड़ देखती रही और किसी ने घायल की मदद नहीं की। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:मर्डर को एनकाउंटर बताने वाले डीएसपी को उम्रकैद, 26 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा

19 वर्षीय कृष्ण मूलरूप से मधुबनी के बेनीपट्टी का था। जो कि परिवार के साथ सिमली में किराए के मकान में रहता था। मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपितों की पहचान की जा रही है। इस मामले में पुलिस एक नाबालिग युवक को पकड़कर पूछताछ कर रही है। पटना सिटी के एसडीपीओ गौरव कुमार ने ताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें