Hindi Newsबिहार न्यूज़76 schools of flood affected Diara area in Patna now closed till 5th September DM extended the date

पटना में बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके के 76 स्कूल अब 5 सितंबर तक बंद, DM ने बढ़ाई तारीख

पटना जिले के दियारा इलाके के 76 स्कूल 5 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। इससे पहले 31 अगस्त तक स्कूल बंदी के आदेश थे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 11:05 PM
share Share

पटना के बाढ़ प्रभावित दियारा इलाके के 76 स्कूल अब 5 सितंबर तक बंद रहेंगे। स्कूलों को बंद करने की अवधि में विस्तार किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है। इससे पहले 31 अगस्त तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था। गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने और नदी की धारा तेज होने की वजह से स्कूली बच्चों और शिक्षकों के जीवन और स्वास्थ्य पर कोई खतरा न हो इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। जिसे अब 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।

जिन 76 स्कूलों को बंद किया गया है उनमें अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर के दियारा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों के स्थित हैं। मालूम हो कि 23 अगस्त को पटना जिले के फतुहा के सरथुआ गांव निवासी शिक्षक अविनाश कुमार विद्यालय जाने के क्रम में नाव से गिरने के चलते गंगा नदी में बह गए थे। इसके बाद दियारा के इलाकों में शिक्षकों और छात्रों के आवागमन तथा उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया था।

विभिन्न शैक्षणिक संघों और शिक्षकों ने आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने समेत कई मांग सरकार से की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूलों को बंद करने का अधिकार जिलाधिकारी को देने के संबंध में पत्र जारी किया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की राहत के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया था। अथमलगोला - 4, बाढ़ का - 1, बख्तियारपुर - 23, दानापुर- 42, फतुहा- 1, मनेर-2, मोकामा- 1, पटना सदर- 2 सरकारी स्कूल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें