बिहार में 65 हजार सरकारी नौकरी, सक्षमता 2 का परिणाम घोषित; ऐसे देखें अपना रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 81.42 फीसदी शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 81.42 फीसदी शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 80 हजार 713 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 65 हजार 716 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर आवेदन संख्या और जन्म तिथि अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं। स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए 23 से 26 अगस्त तक द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में 94.37% शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया। कक्षा 1-5 में शामिल 67,358 में से 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 6-8 में शामिल 8,232 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 6,702 को कामयाबी मिली है। कक्षा 9-10 के 4,032 अभ्यर्थियों में 3,395 सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 11-12 में 1091 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 779 उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड की ओर से सात विषयों की पुनर्परीक्षा ली गई थी। उन सात विषयों को छोड़कर सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है। सात विषयों की दोबारा ली गई परीक्षा का परिणाम भी इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
परिणाम जारी करते हुए आनंद किशोर ने बताया कि यह परीक्षाफल पूरी तरह औपबंधिक है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शिक्षा विभाग की ओर से काउंसिलिंग कराई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना दी जाएगी। जिला आवंटन से संबंधित जानकारी भी शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
इस बार परीक्षा समिति की ओर से जिला आवंटन नहीं
आनंद किशोर ने बताया कि इस बार के परिणाम में अभ्यर्थियों को जिला आवंटन समिति की ओर से नहीं किया गया है। जिला आवंटन के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से निर्णय लिया जाएगा। इस बार केवल उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण का जिक्र किया गया है। जबकि, पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों के परिणाम के साथ जिला का आवंटन भी किया गया था।
कक्षा 1-5
सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत
67,358 54,840 81.42%
कक्षा 6-8
सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत
8,232 6,702 81.41%
कक्षा 9-10
सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत
4,032 3,395 84.20%
कक्षा 11-12
सम्मिलित शिक्षकों की संख्या उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या उत्तीर्णता का प्रतिशत
1,091 779 71.40%
सक्षमता तृतीय 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3 के आयोजन से संबंधित घोषणा भी कर दी है। सक्षमता परीक्षा 3 का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा सीबीटी के माध्यम से होगा। 26 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से जिले के संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन 10 दिसंबर तक अग्रसारित किया जाएगा। मूल प्रवेश पत्र 19 दिसंबर को निर्गत किया जाएगा। वहीं सक्षमता तीन का परीक्षा फल 5 फरवरी तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के उपरांत औपबंधिक उत्तर कुंजी आपत्ति के लिए 14 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। श्री किशोर ने बताया कि 25 नवंबर को इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। जो शिक्षक अभ्यर्थी इस बार सफल नहीं हुए हैं उनके पास तृतीय में मौका है।
इस शैली पर होगी परीक्षा
आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा तीन के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरई 1, टीआरई 2 और टीआरई 3 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर ही ली जाएगी। सभी प्रश्न बहू वैकल्पिक होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे। जिसकी अवधि 2:30 घंटे की होगी।
महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर
सक्षमता परीक्षा तृतीय आवदेन की तिथि : 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक 2024
आवेदन फार्म डीपीओ स्थापना को अग्रसारित करने की तिथि : 10 दिसंबर 2024 तक
प्रवेश पत्र जारी : 19 दिसंबर 2024
परीक्षा की तिथि : 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024
परीक्षाफल : 5 फरवरी 2025 तक
सक्षमता द्वितीय पुर्नपरीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित होने की तिथि : नवंबर अंत तक
एसटीईटी 2024 का परिणाम: अगले हफ्ते तक