बिहार में खुलेंगे 50 नए सीएचसी, 17 जिलों को मिलेगी अस्पताल की सौगात, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान
बिहार के 17 जिलों में जल्द 50 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे। जिन जिलों में नए अस्पताल खुलेंगे, उसमें औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा और पटना शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य के 50 स्थलों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इससे लोगों को त्वरित इलाज में और लाभ मिलेगा। जिन स्थलों पर निर्माण कार्य किए जाएंगे, उनमें औरंगाबाद का कुटुम्बा, बांका का बौंसी, अमरपुर, कटोरिया, भागलपुर का नाथनगर, पीरपैंती, सुल्तानगंज, भोजपुर का संदेश, जगदीशपुर, दरभंगा का मनीगाछी, गया का डुमरिया, गया (चाकन्द), जमुई का झाझा, जहानाबाद का सिकरिया, घोसी, कटिहार का अमदाबाद, कैमूर का रामगढ़, मधेपुरा का उदाकिशुनगंज, मुरहो, मधुबनी का मधेपुर, मुंगेर का सदर प्रखंड मुजफ्फरपुर का सकरा, नालन्दा के चंडी, अस्थावां, नवादा का कौआकौल, पटना का दानापुर समेत 50 स्थलों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दे दी है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की थी, कि नवादा में बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का निर्माण होगा। 107.97 करोड़ रुपये की लागत से इसके भवन का निर्माण अगले दो साल में हो जाएगा। 200 बेड वाले इस सदर अस्पताल में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिसके भवन का क्षेत्रफल 261000 वर्गफीट होगा।
इस पर ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला भवन का निर्माण होगा। इस जी प्लस फोर स्तर के भवन में इमरजेंसी में 21 बेड, हाईब्रिड आईसीयू व एचडीयू में 12 बेड, ओबीएस एचडीयू और आईसीयू में 10 बेड, एसएनसीयू में 16 बेड, एनआईसीयू में 04 बेड, एमएनसीयू में 30 बेड, डायलिसिस में 05 बेड, एनआरसी में 15 बेड, एलडीआर में 06 बेड, आईपीडी में 90 बेड, आइसोलेशन वार्ड में 08 बेड, प्रिजन वार्ड में 04 बेड, प्राइवेट वार्ड में 05 बेड, बर्न वार्ड में 06 बेड तथा डे केयर में 08 बेड रहेंगे।
तमाम सुविधाओं का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओपीडी सुविधा का विस्तार होगा और इसकी संख्या 28 होगी जबकि ओटी 5 होंगे। नए सुसज्जित भवन में रेडिओलॉजी के तहत सीटी स्कैन, एक्स रे की सुविधा के साथ ही अल्ट्रा सोनोग्राफी, सी.एस.एस.डी एवं लॉन्ड्री, ब्लड बैंक, स्कील लैब, डी.जी. सेट, ट्रांसफार्मर, यू.पी.एस., एस.टी.पी., ई.टी.पी., अंडर ग्राउंड वाटर टैंक, मोर्चरी, बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट समेत 06 लिफ्ट और समृद्ध प्रयोगशाला उपलब्ध रहेंगे।