जेडीयू नेता के बेटे से 25 लाख की रंगदारी मांगी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
सहरसा में जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के कारोबारी बेटे शुभम से बदमाशों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसा नहीं देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने डीआईजी और एसपी से गुहार लगाई है।
बिहार में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता के बेटे से ही रंगदारी मांगकर जान से मारने की धमकी दे दी। मामला सहरसा का है। बदमाशों ने जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के कारोबारी बेटे शुभम कुमार से 25 लाख की रंगदारी मांगी। यही नहीं, पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कोसी क्षेत्र के डीआईजी और सहरसा एसपी को भी आवेदन भेजकर मदद की गुहार लगाई है।
शुभम कुमार स्थानीय जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के बेटे हैं। वह जेजीजी फार्म फूड इंडस्ट्रीस के निदेशक भी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार अहले सुबह वह अपने भाई को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच एक सफेद रंग की कार उनके घर के पास आकर रुकी। उसमें 4-5 लोग बैठे थे। उन्होंने शुभम को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि 25 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। डरे-सहमे शुभम किसी तरह स्टेशन पहुंचे और भाई को छौड़कर वापस घर लौटे। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत की।