Hindi Newsबिहार न्यूज़25 lakh extortion money demanded from JDU leader son threat to kill if money is not paid

जेडीयू नेता के बेटे से 25 लाख की रंगदारी मांगी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

सहरसा में जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के कारोबारी बेटे शुभम से बदमाशों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसा नहीं देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने डीआईजी और एसपी से गुहार लगाई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 13 Dec 2024 12:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता के बेटे से ही रंगदारी मांगकर जान से मारने की धमकी दे दी। मामला सहरसा का है। बदमाशों ने जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के कारोबारी बेटे शुभम कुमार से 25 लाख की रंगदारी मांगी। यही नहीं, पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कोसी क्षेत्र के डीआईजी और सहरसा एसपी को भी आवेदन भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

शुभम कुमार स्थानीय जेडीयू नेता घनश्याम चौधरी के बेटे हैं। वह जेजीजी फार्म फूड इंडस्ट्रीस के निदेशक भी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार अहले सुबह वह अपने भाई को कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने के लिए सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच एक सफेद रंग की कार उनके घर के पास आकर रुकी। उसमें 4-5 लोग बैठे थे। उन्होंने शुभम को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:सीओ से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाला युवक भेजा गया जेल

आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि 25 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। डरे-सहमे शुभम किसी तरह स्टेशन पहुंचे और भाई को छौड़कर वापस घर लौटे। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें