Hindi Newsबिहार न्यूज़20 lakhs looted from IDBI Bank Sonpur in Bihar guard beaten up robbers fired and fled

बिहार में आईडीबीआई बैंक से 20 लाख की लूट, गार्ड को पीटा; फायरिंग कर भागे लुटेरे

वैशाली जिले के सोनपुर में आईडीबीआई बैंक से तीन लुटेरों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए। आरोपियों ने फायरिंग कर बैंक में दहशत फैलाई और गार्ड की पिटाई कर उसकी बंदूक छिनने की भी कोशिश की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 21 Aug 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Bank Loot: बिहार में एक बार फिर बैंक लूट की वारदात सामने आई है। वैशाली जिले के सोनपुर में आईडीबीआई बैंक से बुधवार को लगभग 20 लाख की लूट हो गई। तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों के चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने गार्ड की पिटाई भी कर दी। फिर फायरिंग कर भाग निकले। लुटेरों ने बैंक से लगभग 18 लाख का कैश लूटा, जबकि एक ग्राहक से भी ढाई लाख रुपये लुटने की बात सामने आई है। बैंककर्मी राशि का मिलान कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना सोनपुर के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में बुधवार दोपहर 12.49 बजे हुई। लूट के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। तीनों लुटेरे बाइक पर आए थे। इनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था, दूसरे ने मास्क लगा रखा था, जबकि तीसरे ने रूमाल से अपना चेहरा ढंका हुआ था। उन्होंने गार्ड से मारपीट करने के बाद उसकी बंदूक छीनने की भी कोशिश की।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूट नाकाम, पुलिस एनकाउंटर में 2 लुटेरे घायल

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से बैंककर्मियों और ग्राहकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें