Hindi Newsबिहार न्यूज़15 thousands posts vacancy in this department of Bihar to be filled before assembly elections

बिहार के इस विभाग में 15 हजार पदों पर बहाली, मंत्री बोले- चुनाव से पहले हो जाएगी नियुक्ति

बिहार की नीतीश सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके तहत पंचायती राज विभाग में 15 हजार पदों पर बहाली की जानी है। इन पर चुनाव से पहले नियुक्ति कर दी जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 02:40 PM
share Share

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंचायती राज विभाग में 15 हजार पदों पर बहाली होने वाली है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को कहा कि विभाग में इन पदों पर भर्ती आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर दी जाएगी। यानी कि अगले एक साल में बहाली की प्रक्रिया पूरी करके चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग में प्रखंड पंचायत पदाधिकारी की नियुक्ति बीपीएससी के जरिए होगी। वहीं, क्लर्क स्तर के पदों पर नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से की जाएगी। इसी तरह तकनीकी सहायक पदों पर एजेंसी के माध्यम से बहाली होगी।

मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को पटना स्थित सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में ई कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम इसी महीने लागू किया जाएगा। इसके माध्यम से पंचायत के फैसले ऑनलाइन होंगे। केस से लेकर तारीख तक की लोगों को जानकारी आसानी से मिल सकेगी। साथ ही मामलों को जल्दी निबटाने में भी मदद मिलेगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद की 39 हजार एकड़ जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली के नाम पर करोड़ों की ठगी, हेडमास्टर और बीईओ भी घेरे में

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नीतीश सरकार 10 से ज्यादा सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा करने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात कई बार सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं। सभी विभागों में रिक्तियों की जानकारी मंगाई जा चुकी है। पंचायती राज विभाग में भी 15 हजार पदों पर नियुक्ति की जरूरत है। इसे देखते हुए विभाग इसकी बहाली में जुटा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें