बिहार के 14 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जगहों के आईजी और डीआईजी बदले गए
बिहार के गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है। पांच आईजी और 7 डीआईजी को इधर-उधर किया गया है।
Bihar IPS Transfer: बिहार की नीतीश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें तीन आईपीएस अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। बुधवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। पटना, पूर्णिया, मिथिला समेत पांच क्षेत्रों के आईजी को इधर-उधर किया गया है। इसके अलावा सात डीआईजी का भी तबादला किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे आईपीएस अधिकारी शालीन को बी-सैप का आईजी बनाया गया है। साथ ही उन्हें एसटीएफ के आईजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को पुलिस मुख्यालय में आईजी के पद से तबादला करके प्रशिक्षण आईजी बना दिया गया है। वहीं, इस पद पर तैनात अधिकारी राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है। सुरक्षा आईजी विनय कुमार को पुलिस मुख्यालय का आईजी बनाया गया है। वहीं तिरहुत के आईजी शिवदीप लांडे को पूर्णिया भेज दिया गया है। वे पूर्णिया क्षेत्र के आईजी का पद संभालेंगे।
इसके अलावा विकास कुमार को बेगूसराय, बाबू राम को तिरहुत, दीपक बरणवाल को सुरक्षा विशेष शाखा, नीलेश कुमार को सारण, अभय कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो और राशिद जमां को प्रशासन डीआईजी नियुक्त किया गया है।