Hindi Newsबिहार न्यूज़10 gram gold again reached 1 Lack in Patna with GST one kg of silver also became one lakh

पटना में 10 ग्राम सोना GST के साथ फिर 100000 पर पहुंचा, चांदी भी हुई लखटकिया

पटना में सोना और चांदी की कीमतें फिर बढ़ी हैं। आज सोने की कीमत 94,400 रुपए से बढ़कर 97,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 100219 रुपए हो जाती है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 97 हजार है। इसमें जीएसटी को जोड़ा जाए, तो कीमत 99,910 रुपए हो जाती है। जो एक लाख के करीब है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
पटना में 10 ग्राम सोना GST के साथ फिर 100000 पर पहुंचा, चांदी भी हुई लखटकिया

पटना में (6 मई) मंगलवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत जीएसटी जोड़कर 1 लाख के पार चली गई है। सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 94,400 रुपए से बढ़कर 97,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 100219 रुपए हो जाती है। बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,500 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

वहीं चांदी की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। एक किलो चांदी की कीमत 97 हजार रुपए है। इसमें जीएसटी को जोड़ा जाए, तो कीमत 99,910 रुपए प्रति किलो हो जाती है, जो एक लाख के करीब है। हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 94 रुपए प्रति ग्राम चल रही है। आखिरी बार सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम अक्षय तृतीया के दिन बिक रहा था। जिसके बाद से लगातार कीमतों में या तो गिरावट या स्थिरता देखने को मिल रही थी। लेकिन मई के दूसरे हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों ने फिर से रफ्तार पकड़ी है।

आपको बता दें बीते तीन महीनों के अंदर सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की ओर से जारी कीमत के अनुसार 24 फरवरी को पटना के सर्राफा मंडियों में 24 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत (बिना जीएसटी) 87,000 रुपये थी। जो 21 अप्रैल को बढ़कर 97,100 रुपये हो गई। वहीं 15 अप्रैल को प्रतिकिलो चांदी के दाम में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 96 हजार रुपये प्रतिकिलो हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें