टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देने आ गई शाओमी की YU7 SUV, फुल चार्ज पर 800Km की रेंज; जानिए फीचर्स
- चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक YU7 SUV से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।
चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक YU7 SUV से पर्दा उठा दिया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला चीनी मार्केट में बिकने वाली टेस्ला मॉडल Y से होगा। शाओमी का अभी भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि यह आसान बिजनेस नहीं है। कंपनी का शुरुआती फोकस पहले चीन मार्केट में होगा, उसके बाद ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी की YU7 इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की बात करें तो इसमें शानदार डिजाइन के व्हील दिए हैं, जो इसके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। इसके पिछले हिस्से में SU7 से मिलते LED टेललैंप्स लगाए गए हैं। शाओमी SU7 लगभग 5 मीटर लंबी है। ये एक प्रीमियम सेडान है, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट में डुअल मोटर सेटअप मौजूद है। इसमें 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Lexus ES
₹ 56.55 - 61.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
चीन में नियामक फाइलिंग के अनुसार, YU7 SUV को डुअल-मोटर सेटअप - 299hp (फ्रंट) और 392hp (रियर) के साथ पेश किया गया है, जो 691hp का कम्बाइंट आउटपुट देता है। यह सेटअप, जो हाई-स्पेक SU7 के 673hp मैक्स वैरिएंट से अधिक शक्तिशाली है, 2,405kg (कर्ब वेट) SUV को 253kph की अधिकतम गति तक ले जाने में सक्षम है। SU7 मैक्स लगभग 200kg हल्का है, और 265kph की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है।
यह कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 800Km की रेंज देती है। डुअल मोटर सेटअप के साथ यह कार 600 bhp की मैक्स पावर जनरेट करेगी। SU7 के एंट्री-लेवल RWD वैरिएंट में LFP-केमिस्ट्री बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। अगर टू-व्हील-ड्राइव वर्जन उपलब्ध कराया जाता है, तो शाओमी YU7 में भी यही यूनिट इस्तेमाल की जा सकती है। ये भारत में आती है तब BYD सील को टक्कर दे सकती है। शाओमी की इस इलेक्ट्रिक कार में रेंज, पावर के साथ स्वूपी डिजाइन दिया गया है। साथ ही यह एयरो एफिशिएंट होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।