खुशखबरी: वरना, सिटी सहित इन 5 मिड-साइज सेडान पर आया ₹162000 तक का डिस्काउंट
फॉक्सवैगन वर्टस के केबिन में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज सेगमेंट की सेडान कारें हमेशा पॉपुलर रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई मिड-साइज सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और स्कोडा तक अपने पॉपुलर मिड-साइज सेडान पर नवंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, नवंबर महीने के दौरान इस सेगमेंट में फॉक्सवैगन वर्टस पर सबसे ज्यादा 1,62,000 रुपये की छूट मिल रही है।
यहां देखिए डिस्काउंट की डिटेल्स
दूसरी ओर होंडा भी अपनी पॉपुलर सेडान सिटी पर इस दौरान 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि की होंडा सिटी पर नवंबर महीने के दौरान ग्राहकों को अधिकतम 1,14,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, ग्राहकों को स्कोडा स्लाविया पर अधिकतम 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। दूसरी ओर हुंडई वरना पर भी कंपनी नवंबर महीने के दौरान अधिकतम 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। जबकि इस दौरान मारुति सुजुकी सियाज पर अधिकतम 53,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी है वर्टस की कीमत
बता दें मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली फॉक्सवैगन वर्टस के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। मार्केट में फॉक्सवैगन वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.41 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर डीसीटी वेरिएंट में 18.67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।