फॉक्सवैगन की इस धांसू SUV को मिले सिर्फ 73 ग्राहक, बीते महीने 20% घट गई बिक्री; कार में है 6-एयरबैग
- फॉक्सवैगन टिगुआन के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 13,787 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इसी दौरान एक और मिड-साइज एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को बिक्री में निराशा हाथ लगी। बता दें कि बीते महीने फॉक्सवैगन टिगुआन को सिर्फ 73 ग्राहक मिले। इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में 19.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।