Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming two-wheeler launches in March 2025, check all details here

टू-व्हीलर लेने जा रहे लोग बजट रखें तैयार, मार्च में लॉन्च होने जा रही ये नई बाइक्स और स्कूटर; नंबर-3 आपको चौंका देगा!

मार्च 2025 में कई नए टू-व्हीलर लॉन्च होने वाले हैं। इनमें रॉयल एनफील्ड की 650cc बाइक और सबसे सस्ते चेतक से लेकर डुकाटी की दमदार मोटरसाइकिल तक शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
टू-व्हीलर लेने जा रहे लोग बजट रखें तैयार, मार्च में लॉन्च होने जा रही ये नई बाइक्स और स्कूटर; नंबर-3 आपको चौंका देगा!

मार्च 2025 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई कंपनियां अपनी नई बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही हैं। इसमें Ducati Panigale V4 जैसी हाई-परफॉर्मेंस सुपरस्पोर्ट बाइक से लेकर TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तक शामिल हैं, तो आइए जानते हैं कि मार्च 2025 में कौन-कौन सी शानदार टू-व्हीलर्स भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

1- Ducati Panigale V4 (लॉन्च: 5 मार्च)

अगर आप सुपरबाइक्स के फैन हैं, तो डुकाटी पेनिगेल V4 2025 (Ducati Panigale V4 2025) आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस बार यह बाइक बेहतर एरोडायनामिक्स, कूलिंग सिस्टम और एडवांस सस्पेंशन सेटअप के साथ आ रही है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BMW CE-04

BMW CE-04

₹ 14.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z

₹ 1.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

₹ 1.5 - 1.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440

₹ 2.4 - 2.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Raider

TVS Raider

₹ 85,010 - 1.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.71 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इंजन – 1,103 cc Desmosedici Stradale V4 (Euro5+ कम्प्लायंट)

पावर – 214bhp, 120nm टॉर्क

गियरबॉक्स – 6-स्पीड (क्विकशिफ्टर के साथ)

हाईलाइट – रिवाइज्ड फेयरिंग और इंप्रूव्ड एर्गोनॉमिक्स

2- बजाज चेतक 3503 – सबसे सस्ता चेतक

बजाज ऑटो जल्द ही सबसे सस्ता चेतक 3503 (Chetak 3503) लॉन्च करने वाली है, जो इस सीरीज का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसमें कुछ कम एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। चेतक 3503 बजट ई-स्कूटर की तलाश करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

संभावित कीमत – 1 लाख से कम

बैटरी और मैकेनिकल्स – अन्य चेतक वैरिएंट्स जैसा

3- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन

अगर आप रेट्रो लुक और दमदार इंजन वाली बाइक चाहते हैं, तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्वीन (Royal Enfield Classic 650 Twin) आपका इंतजार खत्म कर सकती है।

इंजन – 648 cc, पैरेलल-ट्विन (Super Meteor 650 का इंजन)

पोजिशनिंग – शॉटगन 650 और सुपर मेट्योर के बीच

डिजाइन – क्लासिक 350 जैसा, लेकिन ज्यादा दमदार

4- हीरो XPulse 210, Xoom 125 और Xoom 160 की डिलीवरी

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई मोटरसाइकिल और स्कूटर्स को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में शोकेस किया था। अब इनकी डिलीवरी मार्च में शुरू होने जा रही है।

Hero XPulse 210 – नई ऑफ-रोड बाइक, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ

Hero Xoom 125 – स्पोर्टी स्कूटर, 125cc इंजन और 14-इंच अलॉय व्हील्स

Hero Xoom 160 – भारत का पहला एडवेंचर स्कूटर

5- TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी ने कंफर्म किया है कि मार्च में वे एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेंगे। हालांकि, अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या यह iQube का अपडेटेड वर्जन होगा? या कोई पूरी तरह नया मॉडल आएगा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें