Hindi Newsऑटो न्यूज़Upcoming Bajaj CNG bike new spy shots

रास्ते पर दौड़ रही थी बजाज की CNG मोटरसाइकिल, चुपके से LEAK हो गई पहली फोटो! देखकर तय करें इसे लेंगे या नहीं

  • देश की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ रही है। बजाज अपनी इस बाइक को जून में लॉन्च करेगी। ऐसे में लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और फोटोज से जुड़ी डिटेल सामने आ रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 01:02 PM
share Share

Bajaj CNG Bike: देश की पहली CNG मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ रही है। बजाज अपनी इस बाइक को जून में लॉन्च करेगी। ऐसे में लॉन्च से पहले इसके फीचर्स और फोटोज से जुड़ी डिटेल सामने आ रही है। दरअसल, इस मोटरसाइकिल की टेस्टिंग चल रही है। ऐसे में इसके स्पाई शॉट्स भी सामने आ रहे हैं। अभी इसके जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये साफ होता है कि इस CNG बाइक का डिजाइन पूरी तरह से कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसा ही है।

Upcoming Bajaj CNG bike new spy shots

दूसरी मोटरसाइकिल जैसी ही डायमेंशनटेस्टिंग के दौरान इसका जो फोटो सामने आया है उसमें इसका डायमेंशन कंपनी की दूसरी 100cc से 125cc मोटरसाइकिल जैसा ही दिख रहा है। इसमें इसके फ्यूल टैंक के पास तक फैली एक बड़ी सिंगल सीट नजर आई। इसमें सिंगल-पीस ग्रैब-रेल, नंबर प्लेट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक टायर हगर भी दिया है। क्रोम हीट शील्ड के साथ एक मोटा दिखने वाला एग्जॉस्ट भी दिख रहा है।

ये भी पढ़े:इस कार को ग्राहक नहीं मिलने से मारुति को हुई टेंशन! अब दे रही तगड़ा डिस्काउंट

100cc से 160cc सेगमेंट को करेगी टारगेट
बजाज CNG मोटरसाइकिल के इंजन की डिटेल बताना अभी थोड़ा मुश्किल काम है। इस बाइक को कंपनी चाकन प्लांट में तैयार कर रही है। इस इंजन को इस तरह तैयार जा रहा है कि ये 100cc से 160cc सेगमेंट वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्केट को टारगेट कर सके। बाइक के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक शामिल है। यहां देखे गए ब्रेकिंग हार्डवेयर में संभावित 17-इंच व्हील पर एक सिंगल फ्रंट डिस्क और एक रियर ड्रम सेटअप शामिल है।

ये भी पढ़े:भारतीय बाजार में एक बार फिर लौटी ये कार, इस बार कंपनी ने 9 एयरबैग लगा दिए

सिलेंडर कैपेसिटी और माइलेज पर सस्पेंस
टेस्टिंग के दौरान इसके जो फोटोज पहले सामने आए थे उनसे पता चल रहा था कि बजाज CNG बाइक में LED हेडलाइट भी मिल सकती है। माना जा रहा है कि CNG टैंक मोटरसाइकिल की सीट के नीचे दिया जाएगा। इस टैंक की कैपेसिटी कितनी होगी। इसका माइलेज भी इसी के आधार पर तय होगा। बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल को इसी साल जून के आसपास लॉन्च कर सकती है। कंपनी भी इस बात की पुष्टि कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें