Hindi Newsऑटो न्यूज़Ultraviolette F77 Super Street Launch Price Rs 2.99 Lakh

अल्ट्रावायलेट की नई मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 323Km दौड़ेगी; जानिए कितनी रखी कीमत?

  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर अल्ट्रावायलेट ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई F77 सुपर स्ट्रीट मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। अल्ट्रावायलेट F77 को डेली काम के हिसाब से तैयार किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
अल्ट्रावायलेट की नई मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 323Km दौड़ेगी; जानिए कितनी रखी कीमत?

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर अल्ट्रावायलेट ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई F77 सुपर स्ट्रीट मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। अल्ट्रावायलेट F77 को डेली काम के हिसाब से तैयार किया गया है। F77 सुपर स्ट्रीट की लॉन्च कीमत स्टैंडर्ड F77 मैक 2 के समान है, जो 2.99 लाख रुपए से शुरू होती है। स्टैंडर्ड F77 मैक 2 पर बेस्ड, अल्ट्रावायलेट F77 मैक 2 को संशोधित राइडर के ट्राइंगुलर के साथ अधिक एर्गोनॉमिक पेशकश के रूप में पेश किया गया है। इससे खरीदारों को अपने डेली ट्रैवल को स्टैंटर्ड F77 मैक 2 की तुलना में अधिक आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने इसमें एक नया हैंडलबार दिय है जो स्टैंटर्ड बाइक पर पेश किए गए हैंडलबार की तुलना में काफी लंबा है। इस प्रकार सवार की स्थिति में एक सार्थक बदलाव किया गया है, जिससे आराम में आसानी हुई है। यह हैंडलबार अब स्ट्रीट बाइक की तरह चौड़ा भी है, जिससे राइडर को ट्रैफिक में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलती है। अल्ट्रावॉयलेट ने एक कदम और आगे बढ़कर F77 सुपर स्ट्रीट के 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के एंगल को इस तरह से बदला है कि राइडर की नई पोजीशन मिल सके।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Avenger Street 160

Bajaj Avenger Street 160

₹ 1.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:यामाहा ने अपनी दो मोटसाइकिल को किया सस्ता, 1.10 लाख रुपए घटा दिए

राइडिंग पोस्चर में बदलाव के अलावा, डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। शुरुआत के लिए स्ट्रीट बाइक लुक के लिए F77 सुपर स्ट्रीट के साथ एक नया हेडलाइट काउल है। अल्ट्रावॉयलेट ने एयरोडायनामिक प्रदर्शन में 15% सुधार का दावा किया है। 207 किलोग्राम वजन वाली सुपर स्ट्रीट का वजन नए हैंडलबार की वजह से लगभग आधा किलो बढ़ गया है। इन डिजाइन एलिमेंट के अलावा, अल्ट्रावॉयलेट F77 सुपर स्पोर्ट लगभग F77 मैक 2 के समान है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV700 पर लगा 48% टैक्स, ग्राहक ने बिल शेयर करके बताया अपना दर्द

F77 सुपर स्पोर्ट का टॉप-स्पेक रेकॉन वैरिएंट 10.3 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो रियर व्हील को चलाने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर की अधिकतम शक्ति 40.2 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क 100 एनएम है। अल्ट्रावॉयलेट F77 सुपर स्ट्रीट की रेंज F77 मैक 2 के समान है, जो एक बार चार्ज करने पर 323Km तक चल सकती है। F77 मैक 2 से लिए गए कंपोनेंट में फोर्क कवर के साथ USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनो-शॉक, फैंसी स्विंगआर्म, डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, दोनों छोर पर 17-इंच के अलॉय व्हील, 110-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर टायर और बहुत कुछ शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें