Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS unveils limited Celebration Edition of TVS iQube variants to mark 78th Indian Independence Day

TVS iQube का लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ लॉन्च, केवल 1000 लोगों को मिलेगी डिलीवरी; कल से शुरू होगी बुकिंग

TVS iQube का लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ लॉन्च हो गया है। इसकी डिलीवरी सिर्फ 1,000 लोगों को मिलेगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:23 AM
share Share

भारतीय बाजार में टू-व्हीलर स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। भारत की वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने आज देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर अपनी TVS iQube 3.4kWh और TVS iQube S वेरिएंट के लिमिटेड ‘सेलिब्रेशन एडिशन’ लॉन्च कर दिये हैं। इसे सिर्फ 1,000 लोगों को डिलीवर किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़े:एक्टिवा कौ टक्कर देने आ रहा ये नया स्कूटर, 2 हेलमेट के लिए बूट स्पेस मिलेगा

TVS iQube सीरीज के इस खास वैरिएंट ने नए इनोवेशन और लोगों के भरोसे के चलते अपनी पोजिशन को और मजबूत किया है। अब तक 3,50,000 से ज़्यादा ग्राहकों ने TVS iQube को अपना बनाया है। सेलिब्रेशन एडिशन को अलग दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह हमारे ग्राहकों के लिए हमारी प्रशंसा का प्रतीक है, जो उन्हें इस अनूठे वैरिएंट के साथ एक शानदार विकल्प प्रदान करता है।

सेलिब्रेशन एडिशन का हैशटैग

लिमिटेड TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube 'सेलिब्रेशन एडिशन' में एक आकर्षक डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ आती है। इसमें बोल्ड डेकल्स और खास बैजिंग के साथ-साथ #CelebrationEdition हैशटैग देखने को मिलेगा। इसे खास लोगो के साथ शोकेश किया गया है।

कीमत कितनी है?

इसके कीमत की बात करें तो TVS iQube 3.4 kWh 'सेलिब्रेशन एडिशन' की कीमत 1,19,628 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। TVS iQube S 'सेलिब्रेशन एडिशन' की कीमत 1,29,420 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

कब से बुकिंग और डिलीवरी?

सेलिब्रेशन एडिशन वेरिएंट के लिए बुकिंग 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी 26 अगस्त 2024 से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू होगी।

ये भी पढ़े:मार्केट में TVS के 2 नए स्कूटर लॉन्च, फीचर्स और स्टाइल का कॉम्बिनेशन मिलेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें