Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS showcase electric Jupiter and CNG scooter at Bharat Mobility Expo 2025

अब ये कंपनी ला रही दुनिया का पहला CNG स्कूटर, भारत मोबिलिटी एक्सपो में हो सकती है एंट्री!

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस इवेंट में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को शोकेस करने वाली हैं। इस लिस्ट में TVS मोटर का नाम भी शामिल है। कंपनी इवेंट में अपने ग्रीन व्हीकल की पूरी सीरीज को पेश करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस इवेंट में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को शोकेस करने वाली हैं। इस लिस्ट में TVS मोटर का नाम भी शामिल है। कंपनी इवेंट में अपने ग्रीन व्हीकल की पूरी सीरीज को पेश करने वाली है। TVS उन कंपनियों में से एक है जो आईक्यूब के लॉन्च के साथ ही ग्रीन बैंडवैगन में शामिल हो गई थी। अब, 4 साल बाद कंपनी CNG के साथ-साथ नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च के साथ इस स्वच्छ ऊर्जा लाइन-अप का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कंपनी की लाइनअप में अभी आईक्यूब एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी भारत में बेच रही है। हाल ही में लॉन्च किए गए कुछ नए स्कूटर जैसे नए जुपिटर 110 को ऐसे प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो EV के अनुकूल भी है। नए जुपिटर प्लेटफॉर्म को फ्यूचर ईवी वर्जन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका फ्यूल टैंक फ्लोरबोर्ड के नीचे है, जिससे कंपनी बैटरी के लिए उसी स्थान का उपयोग कर सकती है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा इलेक्ट्रिक के 10 फीचर्स, इसे क्रेटा पेट्रोल-डीजल मॉडल से बना रहे बेहतरीन

नए जुपिटर में इलेक्ट्रिक मोटर को उस जगह लगाया जा सकता है जहां वर्तमान 110cc और 125cc इंजन लगे हैं। यह तरीका TVS को कम्पलीट R&D कॉस्ट को कम करने में मदद करेगा। इसलिए जुपिटर के इलेक्ट्रिक वर्जन के एक्सपो में भारत में पहली बार आने की बहुत संभावना है। ऐसी भी खबरें हैं कि कंपनी CNG मॉडल पर काम कर रही है। बजाज फ्रीडम के लॉन्च होने के बाद से, कुछ ब्रांड CNG अपनाने की बात कर रहे हैं और TVS उनमें से एक है।

ये भी पढ़ें:होंडा की ये धांसू स्पोर्ट बाइक फिर करने वाली है एंट्री, कंपनी ने दिखाया टीजर

बजाज ने जहां CNG मोटरसाइकिल लॉन्च की है, तो TVS इस टेकनोलॉजी को स्कूटर पर ला सकता है। 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में TVS की पहली CNG गाड़ी देखने को मिल सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी नए प्रोडक्ट से ग्राहकों के साथ दूसरी कंपनियों को भी चौंका सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें