Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Raider 125 crosses 1 million sales mark Here why it is popular

TVS की इस बाइक को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने खरीदा, यहां जानें इसकी खासियत

TVS रेडर 125 ने हाल ही में 1 मिलियन बिक्री का आंकड़ा पार किया है। आखिर इस बाइक में ऐसा क्या खास है, आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

TVS मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में घोषणा की है कि रेडर 125 ने 2021 में भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च होने के बाद से 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह जल्द ही भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय 125cc मोटरसाइकिलों में से एक बन गई है। TVS Raider 125 की लोकप्रियता के कुछ कारण यहां दिए गए हैं। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ग्लैंजा की TVS रेडियन से टक्कर, रिजल्ट जान दंग रह जाएंगे आप

TVS रेडर की डिजाइन

जब TVS रेडर को पहली बार लॉन्च किया गया था, तो रेडर का डिजाइन थोड़ा पोलराइजेशन वाला था, लेकिन अब इसे अच्छी तरह से स्वीकार कर लिया गया है। जिस तरह से रेडर 125 को डिजाइन किया गया है, वह एक नियमित 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह नहीं दिखती है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप के साथ एक अट्रैक्टिव फ्रंट एंड मिलता है। मस्कुलर फ्यूल टैंक टैंक श्राड्स के साथ आता है, जबकि स्प्लिट सीट्स, एक बेली पैन और एक स्लिम रियर सेक्शन डिजाइन की अट्रैक्टिव को बढ़ाता है।

TVS रेडर की स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 124.8cc सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है। यह 7,500rpm पर 11.22bhp की अधिकतम पावरफुल और 6,000rpm पर 11.2nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स मिलता है। इंजन काफी रिस्पॉन्सिव और रिफाइन है। गियरबॉक्स भी काफी स्मूथ है। टीवीएस का दावा है कि रेडर 0-60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकेंड में पकड़ सकता है।

TVS रेडर की फीचर-लोडेड

टीवीएस मोटर कंपनी अपने टू-व्हीलर्स के साथ काफी सारे फीचर्स ऑफर करने के लिए जानी जाती है और रेडर भी अलग नहीं है। वैरिएंट के आधार पर यह नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या TFT स्क्रीन के साथ आता है। iGO वैरिएंट और टॉप-एंड वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जो कॉल/एसएमएस अलर्ट, मौसम अपडेट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करती है।

USB चार्जर

टीवीएस मोबाइल इक्विपमेंट को चार्ज करने के लिए USB चार्जर भी प्रदान करता है। यहां तक ​​कि एक अंडर-सीट स्टोरेज भी है, जो काम आ सकता है। इसमें हेल्मेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड इंडिकेशन, कट ऑफ और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ग्लैंजा की TVS रेडियन से टक्कर, रिजल्ट जान दंग रह जाएंगे आप

TVS रेडर की कीमत

TVS Raider 125 की कीमत 84,869 रुपये और 1,03,830 रुपये के बीच है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें