Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS MotoSoul 4.0 Year Motorcycle Festival Back Again

अगले महीने गोवा में होगा TVS का मोटोसोल इवेंट, बाइक लवर्स इस तारीख की कर लें तैयारी

  • TVS मोटर ने अपने ईयरली मोटरसाइकिल फेस्टिवल मोटोसोल की तारीख का एलान कर दिया है। यह इवेंट 6 और 7 दिसंबर को गोवा के वागाटोर में आयोजित किया जाएगा। यह मोटोसोल का चौथा वर्जन है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

TVS मोटर ने अपने ईयरली मोटरसाइकिल फेस्टिवल मोटोसोल की तारीख का एलान कर दिया है। यह इवेंट 6 और 7 दिसंबर को गोवा के वागाटोर में आयोजित किया जाएगा। यह मोटोसोल का चौथा वर्जन है। इसमें भारत के साथ ही कई देशों के बाइक लवर्स राइड, थ्रिल और म्यूजिक का मजा ले पाएंगे। बता दें कि इस बार मोटोसोल की तारीख टू-व्हीलर के एक और खास आयोजन इंडिया बाइक वीक से टकरा रही है, जिसका आयोजन भी गोवा में होगा।

मोटोसोल 4.0 में हिस्सा लेने वालों को डर्ट ट्रैक रेसिंग, स्टंट शोज और फ्लैट ट्रैक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें रेस चैंपियंस और राइडिंग एक्सपर्ट्स के साथ ही मोटरसाइकलिंग लीजंड्स से उनकी जर्नी, लर्निंग और एक्सपीरियंस को जानने और सीखने का अवसर दिया जाएगा। इनके अलावा, TVS मोटोसोल के चौथे एडिशन में आने वाले लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटी के शो भी देखने और सुनने को मिलेंगे। इसका मजा इवेंट में आने वाले सभी लोगों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:पेट्रोल से CNG तक, कितना है मारुति की सभी कारों का माइलेज? यहां देखें लिस्ट

इस बाइक इवेंट में मोटरसाइकल्स को कस्टमाइज कराने के तरीकों के साथ ही वेलनेस और डिजाइन पर खास सेशन का आयोजन होगा। मोटोसोल में अपाचे ऑनर ग्रुप और TVS रोनिन कम्यूनिटी से जुड़े लोगों को जलवा देखने को मिलेगा। इन सबके बीच प्रतिभागी जिमखाना से लेकर फ्लैट ट्रैक चैलेंज, कस्टम बाइक डिजाइन के साथ ही आर्ट और म्यूजिक का मजा लेंगे। इतना ही नहीं, इस दौरान टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर द्वारा कुछ नए मॉडल भी लॉन्च करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:₹82000 वाली बजाज पल्सर के लिए लिया ₹70000 का लोन, तो कितनी बनेगी EMI

टीवीएस मोटर कंपनी में हेड ऑफ बिजनेस विमल सुंबली का कहना है कि टीवीएस मोटोसोल मोटरसाइकलिंग भावना का प्रतीक है। यह मनुष्य और मशीन के बीच के संबंधों को बेहतर करने का जश्न है। मोटोसोल के हर संस्करण समय के साथ बेहतर हो रहा है और हमारा कमिटमेंट मोटरसाइकल के साथ ही राइडर्स के लिए बेहतर ईकोसिस्टम डिवेलप करने पर है। हमें विश्वास है कि टीवीएस मोटोसोल 4.0 राइडर्स और उनकी जर्नी के सबसे रोमांचक फेस्टिवल के रूप में अपनी पहचान और बुलंद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें