Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Vellfire Waiting Period 12 Months In June 2024

इस कार को नहीं मिल रहे ग्राहक! अप्रैल में इसे सिर्फ 5 लोगों ने खरीदा; फिर भी जून में 12 महीने पहुंच गया वेटिंग पीरियड

  • टोयोटा के पोर्टफोलियो में सबसे कम बिकने वाली कार वेलफायर (Vellfire) है। मार्च में इसकी 38 यूनिट और अप्रैल में सिर्फ 5 यूनिट बिकीं। इसके बाद भी इस कार पर 12 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 09:49 AM
share Share

टोयोटा के पोर्टफोलियो में सबसे कम बिकने वाली कार वेलफायर (Vellfire) है। मार्च में इसकी 38 यूनिट और अप्रैल में सिर्फ 5 यूनिट बिकीं। इसके बाद भी इस कार पर 12 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। कंपनी ने जून के लिए अपने सभी मॉडल का वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है, इसमें वेलफायर की डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा इंतजार करना होगा। वेलफायर कंपनी की प्रीमियम और लग्जरी कार है। इसकी सेल्स कम होने की एक वजह इसकी कीमत भी हो सकती है। वेलफायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है।

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:देश की नबंर-1 टाटा पंच पर भी मिल रहा इस महीने डिस्काउंट, लेने से पहले देख लो ऑफर

इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं। इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर, एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14 इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:इस SUV पर मिल रहा 1.50 लाख रुपए का डिस्काउंट, जानिए अब कितने में मिलेगी?

यह मॉडल अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें