Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota vellfire sold only 3 units in january 2025

लग्जरी इंटीरियर वाली इस कार की जनवरी में फीकी रही शुरुआत, सिर्फ 3 लोगों को ही अपनी तरफ खींच पाई

  • टोयोटा ने जनवरी 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि, उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम MPV वेलफायर सबसे कम बिकी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
लग्जरी इंटीरियर वाली इस कार की जनवरी में फीकी रही शुरुआत, सिर्फ 3 लोगों को ही अपनी तरफ खींच पाई

टोयोटा ने जनवरी 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि, उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम MPV वेलफायर सबसे कम बिकी। पिछले महीने इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकीं। ये कई महीनों के दौरान इसकी सबसे कम सेल भी है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। इतनी महंगी होने के बाद भी इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने का है।

टोयोटा वेलफायर की सेल्स
महीनायूनिट
अगस्त 2024114
सितंबर 202487
अक्टूबर 2024115
नवंबर 202486
दिसंबर 202463
जनवरी 20253

वेलफायर की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो अग्सत 2024 में इसकी 114 यूनिट, सितंबर 2024 में इसकी 87 यूनिट, अक्टूबर 2024 में इसकी 115 यूनिट, नवंबर 2024 में इसकी 86 यूनिट, दिसंबर 2024 में इसकी 63 यूनिट और जनवरी 2025 में इसकी सिर्फ 3 यूनिट ही बिकीं।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस 7-सीटर कार से ऐसे रूठे ग्राहक, जनवरी में खाता तक नहीं खुला

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं। इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:मारुति के पास बच गया बलेनो का पुराना स्टॉक, खाली करने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट

अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर, एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14 इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

यह मॉडल अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें