3 अप्रैल को लॉन्च होगी ये नई SUV, आते ही अर्बन क्रूजर को कर देगी बंद; मारुति फ्रोंक्स की सेल्स भी करेगी खराब!
- भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। खासकर मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के बाद से इसका पोर्टफोलियो काफी मजबूत हुआ है। कंपनी ने पिछले साल अर्बन क्रूजर टैसर नाम का ट्रेडमार्क कराया था।
भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। खासकर मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के बाद से इसका पोर्टफोलियो काफी मजबूत हुआ है। कंपनी ने पिछले साल अर्बन क्रूजर टैसर नाम का ट्रेडमार्क कराया था। तभी से इस SUV के मार्केट में लॉन्च होने की अटकलें तेज हो गई थीं। अब ऐसी खबरें हैं कि इसे अगले महीने 3 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि टोयोटा अपनी ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर SUV को बंद करने जा रही है। वहीं, फ्रोंक्स के जैसी माइक्रो SUV इसकी जगह लेगी। टैसर को 6 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल शामिल होंगे। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 760,000 रुपए होगी।
अर्बन क्रूजर की जगह लेगी अर्बन क्रूजर टैसर
भारतीय बाजार में सब 4-मीटर SUV सेगमेंट के कई मॉडल का दबदबा देखने को मिल रहा है। इसमें मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी SUVs की डिमांड बनी हुई है। टोयोटा ने इस सेगमेंट में ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार अर्बन क्रूजर को उतारा था। इस SUV की हर महीने 3,000 से 4,000 यूनिट बिक रही थीं। इसके बाद भी कंपनी के लिए ये SUV चिंता का कारण बन गई। यही वजह है कि कंपनी कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। साथ ही, इसके नाम को अर्बन क्रूजर हायराइडर SUV में बदल दिया। अब ये हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कैटेगरी में शामिल हो चुकी है। अब कंपनी अर्बन क्रूजर की कमी को टोयोटा फ्रोंक्स के जरिए भरना चाहती है।
अर्बन क्रूजर टैसर का इंटीरियर
टोयोटा और सुजुकी ने पार्टनरशिप के चलते भारतीय बाजार में कई मॉडल एक जैसे उतारे हैं। जैसे बलेनो और ग्लैंजा, विटारा ब्रेजा और अर्बन क्रूजर, इनोवा और इनविक्टो। अब फ्रोंक्स भी टोयोटा के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली है। कंपनी इसे आने वाले दिनों में पेश क सकती है। बाहर से फ्रोंक्स के जैसी दिखने वाली इस माइक्रो SUV में 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक आर्कमिस साउंड सिस्टम और 40 से अधिक कनेक्टिविटी फंक्शन मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
अर्बन क्रूजर टैसर का इंजन
सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, विंग मिरर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और इलेक्ट्रिकली एजजेस्टेबल मिरर्स शामिल हैं। अर्बन क्रूजर टैजर अपने इंजन लाइनअप को मारुति फ्रोंक्स के साथ शेयर कर सकती है। इसमें 99 हॉर्सपावर और 147 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 89 हॉर्सपावर और 113 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।