Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Rumion Prices Hiked by Rs 10000, Check all details

महंगी हुई 26km का माइलेज देने वाली ये 7-सीटर कार, अब कई हजार ज्यादा लगेंगे; इतने लाख का पड़ेगा CNG वैरिएंट

टोयोटा की 7-सीटर कार रुमियन (Toyota Rumion) महंगी हो गई है। इसका माइलेज 26km से ज्यादा का है। लेकिन, अब इसे घर लाने के लिए कई हजार रुपये तक ज्यादा लगेंगे। आइए जानते हैं कि इसका CNG वैरिएंट कितने लाख का पड़ेगा?

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
महंगी हुई 26km का माइलेज देने वाली ये 7-सीटर कार, अब कई हजार ज्यादा लगेंगे; इतने लाख का पड़ेगा CNG वैरिएंट

अगर आप टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने इस MPV की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.54 लाख से शुरू होगी। इस बढ़ोतरी का असर रुमियन (Rumion) के सभी वैरिएंट्स पर पड़ेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर ₹80000 किया, अब इतने में मिल जाएगी कार

नए दाम के साथ रुमियन की कीमतें

वैरिएंटपुरानी कीमत (एक्स-शोरूम)नई कीमत (एक्स-शोरूम)अंतर (₹)
S MT (पेट्रोल)10.44 लाख10.54 लाख+10,000
S CNG MT11.24 लाख11.34 लाख+10,000
G MT11.64 लाख11.74 लाख+10,000
V MT12.84 लाख12.94 लाख+10,000
V AT13.83 लाख13.93 लाख+10,000

नोट: यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) में क्या खास?

टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) असल में मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज वर्जन है, जिसे टोयोटा (Toyota) के बैज और कुछ स्टाइलिंग बदलावों के साथ पेश किया गया है।

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है, जो 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स क्या हैं?

टोयोटा रुमियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा रुमियन में क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा डुअल एयरबैग्स और ABS+EBD फीचर्स मिलता है। टोयोटा (Toyota) की विश्वसनीयता और बढ़िया सर्विस नेटवर्क

फॉर्च्यूनर लेजेंडर को भी मिला नया अपडेट

टोयोटा (Toyota) ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर (Fortuner Legender) का मैनुअल वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 46.36 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह 4x4 ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है और इसे केवल पर्ल व्हाइट + ब्लैक रूफ ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने वैगनआर के डिस्काउंट को बढ़ाकर ₹80000 किया, अब इतने में मिल जाएगी कार

क्या अब भी रुमियन लेना सही रहेगा?

हालांकि, कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह अभी भी एक वैल्यू फॉर मनी MPV बनी हुई है। खासकर उन लोगों के लिए जो एक भरोसेमंद, फैमिली-फ्रेंडली और किफायती 7-सीटर कार की तलाश में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें