Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota is preparing to launch three amazing suv including fortuner hybrid in 2025

पैसों का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री करने वाली है 3 धांसू टोयोटा SUV; इनमें EV भी है शामिल

टोयोटा अपनी पॉपुलर एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर पर बेस्ड होगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 02:06 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) अगले साल यानी 2025 में अपने 3 नई एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग एसयूवी में 7-सीटर वेरिएंट और इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं टोयोटा के अपकमिंग 3 एसयूवी मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

7-Seater Toyota Hyryder

टोयोटा अपनी पॉपुलर एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग 7-सीटर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को कंपनी अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करेगी। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर पर बेस्ड होगी। बता दें कि कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन प्रयोग में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही हुंडई क्रेटा EV, 400 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

Toyota Fortuner Hybrid

भारतीय मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा पॉपुलर बिग-साइज एसयूवी बनी हुई है। अब कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कार में पावरट्रेन के तौर पर 2.8-लीटर का डीजल इंजन प्रयोग में लाया जाएगा जिसे 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। बता दें कि कार में दिया गया इंजन 201bhp की अधिकतम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Toyota EV

टोयोटा भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टोयोटा की यह इलेक्ट्रिक कार अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX पर बेस्ड होगी जिसे कंपनी साल 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मौजूद रहेगा। पहला 48kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर जबकि 60kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें