Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova Hycross prices increased

जिस कार की बुकिंग बार-बार बंद हुई, वेटिंग भी 11 महीने पहुंची; उसे खरीदना अब ₹36,000 महंगा हुआ

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी हैं। कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में MPV की 1 लाख यूनिट बेचने का सेलिब्रेशन किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी हैं। कंपनी ने पिछले महीने के आखिर में MPV की 1 लाख यूनिट बेचने का सेलिब्रेशन किया था। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में मॉडल के वेटिंग पीरियड में भी काफी कमी देखी गई। हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में इसका वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। कंपनी ZX और ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट की बुकिंग हाई डिमांड के चलते अप्रैल 2023 और मई 2024 में बंद भी कर चुकी है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस मॉडल की बुकिंग के 11 महीने बाद डिलीवरी दी जाएगी।

इनोवा हाइक्रॉस की नई कीमतों की बात करें के तों कंपनी ने इसे टॉप-स्पेक ZX और ZX(O) वैरिएंट की कीमत में 36,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसके बाद, VX(O) और VX वैरिएंट की कीमत में क्रमशः 35,000 रुपए और 34,000 रुपए की बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही, GX और GX(O) वैरिएंट की कीमत में अब मौजूदा कीमत से 17,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह, इस MPV की नई एक्स-शोरूम कीमतें अब 19.94 लाख रुपए से 31.34 लाख रुपए तक हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा के पास बच गईं 2023 में तैयार इस कार की कुछ यूनिट, अब दे रही 2.05 लाख की छूट

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इनोवा हाइक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद बोल्ड लुक मिलता है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:बलेनो को टक्कर देने वाली इस कार पर 2.05 लाख का डिस्काउंट, कीमत सिर्फ ₹6.50 लाख

इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 23.24kmpl का माइलेज मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 6 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनमें GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) शामि हैं। इसके अलावा, इसमें कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें ब्लैकिश एगेहा ग्लास फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें