Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota innova becomes the companys best-selling model in december 2024

टोयोटा की इस MPV पर टूटे ग्राहक, कंपनी के दूसरे सभी मॉडल छूट गए पीछे; बिक्री में शान से बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारों को हमेशा से खूब पसंद किया जाता है। टोयोटा ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) की कारों को हमेशा से खूब पसंद किया जाता है। टोयोटा ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस दौरान टोयोटा इनोवा ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इनोवा की इस बिक्री में टोयोटा हायक्रॉस और क्रिस्टा भी शामिल है। टोयोटा इनोवा ने इस दौरान 24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,700 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में टोयोटा इनोवा को कुल 7,832 नए ग्राहक मिले थे।

MODELUNITS
Innova+Hycross 9,700
Hyryder4,770
Glanza3,487
Taisor2,628
Fortuner2,206
Rumion1,775
Hilux 170
Camry 88
Vellfire63

दूसरे नंबर पर ही टोयोटा हायराइडर

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,770 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,487 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा टैसर रही। टोयोटा टैसर ने इस दौरान कुल 2,628 यूनिट कार के बिक्री की।

सिर्फ 170 यूनिट बिकी टोयोटा हीलक्स

दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,206 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा रूमियन रही। टोयोटा रूमियन ने इस दौरान 113 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,775 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा हीलक्स रही। टोयोटा हीलक्स ने इस दौरान 47 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 170 यूनिट फोर–व्हीलर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले लीक हुई महिंद्रा XUV 3XO EV की क्लियर इमेज, देखें डिटेल्स

नौवें नंबर पर रही टोयोटा वेलफेयर

टोयोटा की बिक्री लिस्ट में आठवें नंबर पर कैमरी रही। टोयोटा कैमरी ने इस दौरान सिर्फ 88 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान टोयोटा कैमरी की बिक्री में सालाना आधार पर 51 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा वेलफेयर रही। टोयोटा वेलफेयर को इस दौरान 63 ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान टोयोटा वेलफेयर की बिक्री में 70 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें