Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota fortuner once again becomes the best selling large size suv in july 2024

टोयोटा की इस SUV ने फिर किया कमाल, सेगमेंट की बिक्री में बनी नंबर-1; अकेले 83% मार्केट पर किया कब्जा

भारतीय ग्राहकों के बीच लार्ज साइज एसयूवी सेगमेंट में मोटे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 05:59 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बड़ी साइज वाली एसयूवी की डिमांड भी हमेशा रही है। इस सेगमेंट में शुरुआत से ही टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा रहा है। हालांकि, 2 साल पहले इस सेगमेंट में फोर्ड एंडेवर की भी जबरदस्त बिक्री होती थी लेकिन कंपनी ने साल 2021 में भारत से अपना कारोबार बंद कर दिया। इसके बाद, इस सेगमेंट में पूरी तरह से टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का दबदबा हो गया। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच इस सेगमेंट में मोटे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई बड़ी साइज वाली एसयूवी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें एक बार फिर से टोयोटा फॉर्च्यूनर ने टॉप पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं बीते महीने बिकने वाली 4 सबसे ज्यादा बड़ी साइज वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा की 2 नई EV

गिरावट के बावजूद फॉर्च्यूनर कह रहा दबदबा

टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बीते महीने कुल 2,380 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान फॉर्च्यूनर की बिक्री में सालाना आधार पर 23.94 पर्सेंट की गिरावट दर्ज हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर ने कुल 3,129 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। बता दें कि इस बिक्री की बदौलत टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस सेगमेंट के 82.81 पर्सेंट मार्केट पर अकेले कब्जा कर लिया। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इसको स्कोडा कोडियाक रही। स्कोडा कोडियाक ने पिछले महीने कुल 240 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान स्कोडा कोडियाक की बिक्री में सालाना आधार पर 50.94 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में स्कोडा कोडियाक ने सिर्फ 159 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी।

ये भी पढ़े:अपडेटेड हुंडई अल्काजार में अब मिलेगा 3 नए कलर ऑप्शन, 9 सितंबर को होगी लॉन्च

सिर्फ 63 यूनिट बिकी जीप मेरिडियन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर रही। एमजी ग्लॉस्टर ने बीते महीने कुल 191 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री में 23.90 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में एमजी ग्लॉस्टर ने कुल 251 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। इस दौरान एमजी ग्लॉस्टर का मार्केट शेयर सिर्फ 6.65 पर्सेंट रहा। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जीप मेरिडियन रही। जीप मेरिडियन ने बीते महीने सिर्फ 63 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान जीप मेरिडियन की बिक्री में 61.59 पर्सेंट की गिरावट दर्ज हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में जीप मेरिडियन ने कुल 164 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। इस दौरान सेगमेंट में जीप मेरिडियन का मार्केट शेयर सिर्फ 2.19 पर्सेंट रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें