Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Cars Sales Breakup September 2024

हाइराइडर, फॉर्च्यूनर या ग्लैंजा नहीं... बल्कि जिस कार की बुकिंग 2 बार बंद करना पड़ी, उसी ने मार ली बाजी; बनी नंबर-1

  • टोयोटा की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादार SUV और MPV शामिल हैं। कंपनी के लिए जिस कार ने पिछले महीने नंबर-1 की पोजीशन हासिल की वो इनोवा हाइक्रॉस है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 12:34 PM
share Share

टोयोटा की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ज्यादार SUV और MPV शामिल हैं। कंपनी के लिए जिस कार ने पिछले महीने नंबर-1 की पोजीशन हासिल की वो इनोवा हाइक्रॉस है। ये वही कार है जिसके हाइब्रिड ट्रिम की कंपनी को 2 बार बुकिंग बंद भी करनी पड़ी है। पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस की 8,052 यूनिट बिकीं। वहीं, अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 5,385 यूनिट बिकीं। हालांकि, इन दोनों कारों की सेल्स अगस्त की तुलना में घट गई। चलिए एक बार टोयोटा की सेल्स का ब्रेकअप देखते हैं।

टोयोटा कार सेल्स सितंबर 2024
मॉडलसितंबर 2024अगस्त 2024
इनोवा हाइक्रॉस8,0529,687
अर्बन क्रूजर हाइराइडर5,3856,534
ग्लैंजा3,2464,624
टैसर2,2783,213
फॉर्च्यूनर2,4732,338
रुमियन1,9681,721
हिलक्स186204
कैमरी127154
वेलफायर87114
टोटल23,80228,589

टोयोटा की सितंबर 2024 सेल्स की बात करें इनोवा हाइक्रॉस की सितंबर में 8,052 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 9,687 यूनिट का था। अर्बन क्रूजर हाइराइडर की सितंबर में 5,385 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 6,534 यूनिट का था। ग्लैंजा की सितंबर में 3,246 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 4,624 यूनिट का था। टैसर की सितंबर में 2,278 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 3,213 यूनिट का था। फॉर्च्यूनर की सितंबर में 2,473 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 2,338 यूनिट का था।

ये भी पढ़ें:वेन्यू, एक्सटर, ऑरा, वरना को छोड़ हुंडई की इस कार के पीछे दौड़े ग्राहक; बनी नं-1

रुमियन की सितंबर में 1,968 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा1,721 यूनिट का था। हिलक्स की सितंबर में 186 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 204 यूनिट का था। कैमरी की सितंबर में 127 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 154 यूनिट का था। वेलफायर की सितंबर में 87 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 114 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने सितंबर में कुल 23,802 यूनिट बेचीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 23,802 यूनिट का था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें